पीवी सिंधु के नेतृत्व में थाईलैंड से 3-0 से हारा भारत

क्वार्टर फाइनल राउंड से बाहर हुई टीम इंडिया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दो बार की ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु के नेतृत्व में भारतीय टीम को उबेर कप में थाईलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। थाईलैंड ने भारत को क्वार्टर फाइनल राउंड में 3-0 से हराया। वर्ल्ड नंबर सात सिंधु भी इस मैच में कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आईं और उन्हें आठवें रैंकिंग वाली रैचनॉक इंतनोन के खिलाफ ओपनिंग मैच में ही 21-18, 17-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। 
सिंधु और इंतानोन के बीच मैच 59 मिनट तक चला। इस जीत के साथ इंतानोन ने सिंधु पर हार जीत के मामले में 7-4 की बढ़त बना ली है। सात मैच इंतानोन ने और चार मैच सिंधु ने जीते हैं। सिंधु के मैच हारने के बाद महिला डबल्स में श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी को जोंगकोलफान कितिथारकुल और राविंदा प्राजोंगजाई के खिलाफ 16-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, युवा आकर्षी कश्यप ने तो पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ सरेंडर ही कर दिया। पोर्नपावी ने आकर्षी को 21-16, 21-11 से हराया। यह मैच 42 मिनट में ही खत्म हो गया। थाईलैंड के 3-0 से अजेय बढ़त लेने के बाद आखिरी के दो मैच महज औपचारिकता रह गए थे। ऐसे में उन्हें नहीं खेलने का फैसला लिया गया। इससे पहले उबेर कप में ही सिंधु को बुधवार को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी एन सीयंग के खिलाफ ग्रुप डी के मैच में 15-21, 14-21 से हारा का सामना करना पड़ा था। यह मैच कोरिया ने 5-0 से अपने नाम किया था। 
 

रिलेटेड पोस्ट्स