भारतीय बैडमिंटन टीम 43 साल बाद सेमीफाइनल में

पांच बार के चैम्पियन मलेशिया को 3-2 से हराया
भारतीय शटरलों ने थॉमस कप में मेडल किया पक्का 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय टीम थॉमस कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच बार की चैम्पियन मलेशिया की टीम को 3-2 से हरा दिया। एक वक्त स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। इसके बाद एचएस प्रणय ने निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पहला मेडल पक्का किया। 
भारतीय टीम 43 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि, तब सिर्फ फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को ही मेडल दिए जाते थे। इस बार टीम ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य सेन को पहले मैच में ली जी जिया के हाथों 23-21, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सात्विकसाइराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत की वापसी कराई और डबल्स मैच जीता। इस जोड़ी ने गोह जे फेई और नूर इज्जुद्दिन को 21-19, 21-15 से हराया।
किदांबी श्रीकांत ने अगला मैच जीतकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। श्रीकांत ने जी योंग को 21-11, 21-17 से हराया। हालांकि, इसके बाद चौथे मैच में मलेशिया के एरॉन चिया और तियो ई यी ने भारत के कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पन्जाला की जोड़ी को 21-17, 21-19 से हरा दिया और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। 
ऐसे में मैच प्रणय और लियोंग के निर्णायक मैच तक पहुंचा। प्रणय ने निराश नहीं किया और मैच जीतकर भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाई। सेमीफाइनल में भारत का सामना डेनमार्क और कोरिया के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स