मुंबई के खिलाफ प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने उतरेगी चेन्नई

मुंबई के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं 
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
खराब दौर से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी तो उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाए रखने का होगा, जबकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। यह सीजन चेन्नई और मुंबई जैसी आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमों के लिए निराशाजनक रहा। चेन्नई अगर मुंबई से हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अगर जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी रहेगी। 
चेन्नई को अपने शेष मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया था और उसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है। सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे शानदार फॉर्म में हैं और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 87 रन बनाए हालांकि, उनके जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ से उन्हें सहयोग की उम्मीद होगी। चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाना होगा जिसके लिए सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में धोनी ने अपना ‘फिनिशिंग अंदाज’ दिखाकर जीत दिलाई थी। 
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम 
पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में धोनी ने अपना ‘फिनिशिंग अंदाज’ दिखाकर जीत दिलाई थी।  सीएसके ने दिल्ली को 117 रन पर समेट दिया। मोइन अली ने तीन विकेट लिए जबकि युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरनजीत सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। तीनों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर महीष तीक्ष्णा के चार ओवर भी मैच का नक्शा बदल सकते हैं। ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन भी बहुत कुछ निर्भर करेगा।
बुमराह फिर दिखा सकते हैं प्रभाव 
मुंबई के लिए ग्रुप के अपने बाकी सारे मैच औपचारिकता के हैं। कप्तान रोहित शर्मा (200 रन), इशान किशन (321 रन) पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। केकेआर के खिलाफ लड़खड़ा गए मुंबई के मध्यक्रम को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह और किरोन पोलार्ड पर जिम्मेदारी अधिक होगी। गेंदबाजी में बुमराह ने अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे। उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी। डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय सिंह को चेन्नई के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह/अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ।

रिलेटेड पोस्ट्स