दिल्ली ने राजस्थान को सिखाया सबक

प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, वॉर्नर-मार्श का अर्धशतक
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल 2022 के 58वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा जीत हासिल की। दिल्ली की टीम ने राजस्थान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और उसे इस सीजन में पहली बार हराया। दिल्ली ने राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैपिटल्स की यह इस सीजन की छठी जीत है और वह अभी भी पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने दूसरी ही गेंद पर केएस भरत का विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की मैराथन साझेदारी की। मिचेल मार्श ने इस दौरान अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। मार्श को 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने कुलदीप सेन के हाथों कैच कराया। 
मार्श के आउट होने से दिल्ली को अधिक नुकसान नहीं हुआ और बाकी कसर डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत ने पूरी कर दी। पंत चार गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चहल के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए। वहीं दूसरी छोर पर वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे और मैच जिताऊ पारी खेली। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान की शुरुआत लेकिन अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 11 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए। 
बटलर के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की अहम साझेदारी की। यशस्वी 19 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने इसके बाद देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान अश्विन ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। अश्विन इसके बाद अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श की गेंद पर वॉर्नर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 
अश्विन के आउट होने के बाद पडिक्कल ने तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए मजबूत स्थिति में ले गए। वह लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए और 30 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान की टीम ने आखिरी पांच ओवर में तीन विकेट खोकर 44 रन बनाए और कुल 160 रन का स्कोर खड़ा किया। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स