आज मजबूत राजस्थान से मिलेगी दिल्ली को कड़ी चुनौती

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली के पास जीत ही एकमात्र विकल्प
मुम्बई।
आईपीएल 2022 के 58वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मैदान में उतरेगी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली के पास राजस्थान रॉयल्स को हराने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे। दिल्ली ने 11 में से छह मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेऑफ की राह उतनी आसान नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में दस अंक हैं।
दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.150 है, लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने ही होंगे। नेट रन रेट दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वालिफाई करने के लिए दो ही अंक की जरूरत है। उसका रन रेट भी प्लस 0.326 है जो आखिर में कुछ मुश्किल आने पर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस सत्र में दिल्ली की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है। पिछले पांच में से तीन मैचों में उसे हार मिली है। सनराइजर्स को हराने के बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स से 91 रन से हार गई।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने इसमें से तीन और दिल्ली ने दो मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। वहीं, इस सीजन भी दोनों टीमें एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं। सीजन के 34वें मैच में संजू की टीम ने दिल्ली पर 15 रन से जीत हासिल की थी। 
डेवोन कॉन्वे के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाज बेबस नजर आए और चेन्नई ने चौकों छक्कों की बौछार लगाकर 200 से अधिक रन बना डाले। दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिए हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह पिछले सीजन का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की।
बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकले, लेकिन उन्हें सलामी जोड़ीदारों से मदद नहीं मिली। दिल्ली पृथ्वी शॉ से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है, लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार उसे नहीं मिला। दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म है। उन्होंने अपने फॉर्म की झलक दिखाई, लेकिन टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
रॉयल्स के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। युजवेंद्र चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जोस बटलर पर अति निर्भरता नहीं रही है। यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाया। संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल को बेहतर पारियां खेलनी होगी। टीम को शिमरोन हेटमायर की कमी खलेगी जो अपने बच्चे के जन्म के कारण गयाना लौट गए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, केएस भरत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे और खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, एनरिक नोर्त्जे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम साइफर्ट।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वान डेर डुसन, डेरिल मिचेल।

रिलेटेड पोस्ट्स