नेट के ऊपर कूद कर शापावालोव ने तोड़ी संहिता

दर्शक पर भी भड़के, लोरेंजो को तीन सेटों में हराया
नई दिल्ली।
कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने इटालियन ओपन टेनिस के पहले दौर में संहिता का उल्लंघन किया लेकिन लोरेंजो सोनेगो को 7-6, 3-6, 6-3 से हराने में कामयाब रहे। दूसरे सेट में चेयर अंपायर को लाल क्लेकोर्ट पर विरोधी खिलाड़ी की साइड दिखाने के लिए वह नेट के ऊपर से कूद गए थे जो खेलभावना के विपरीत आचरण माना जाता है। 
अंपायर ने शापोवालोव की सर्विस को बाहर करार दिया था जिससे उनके डबलफाल्ट पर सोनेगो को ब्रेक प्वाइंट मिला। शापोवालोव वह सेट हार गए। उन्होंने हालांकि बाद में अपने आचरण के लिए अंपायर से माफी मांगी। अब उनका सामना जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली से होगा जिन्होंने डेनियल इवांस को 7-6, 6-2 से हराया।
मैच के दौरान शापावालोव एक दर्शक पर भी भड़के, उन्होंने अपशब्द का उपयोग कर कहा कि इसे बाहर निकालो। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बाद में शापोवालोव ने कहा कि वह मुझे बाहर भेजने के लिए कह रहा था। मैंने अंपायर से शिकायत की लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने दर्शक को ऐसा करते नहीं देखा। डेनिस ने कहा कि अंपायर को बॉस्केटबाल (एनबीए)की तरह मैच के दौरान ऐसे दर्शकों पर नजर रखनी चाहिए। 
तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका ने रीली ओपेलका को 3-6, 7-5, 6-2 से मात दी। डोमिनिक थियेम को इटली के फेबियो फोगनिनी ने 6-4, 7-6 से हराया। अब उनका सामना हमवतन जानिक सिनेर से हो सकता है। महिला वर्ग में 2020 की चैंपियन सिमोना हालेप ने एलिजे कोर्नेत को 6-4, 6-4 से हराया जबकि विक्टोरिया अजारेंका ने विक्टोरिया गोलुबिच को 6-3, 6-0 से मात दी। कोको गॉफ ने एंजेलिक कर्बर को 6-1, 6-4 से हराया। यूक्रेन की अनहेलिना कालिनिना ने मेडिसन की को 6-4, 6-4 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स