दो गोल की बढ़त के बाद भी पीएसजी ने खेला ड्रॉ

एम्बापे और लियोनल मेसी नहीं कर सके गोल
पेरिस।
फ्रेंच चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने दो गोल की बढ़त के बाद भी फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में 15वें स्थान की टीम ट्रायस के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला। पीएसजी ने मारक्निहोस (6वें मिनट) और नेमार (25वें मिनट) के गोल से पहले 25 मिनट में ही दो गोल की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन रक्षापंक्ति के लचर प्रदर्शन के कारण उसे लगातार तीसरे मैच में अंक बांटने पड़े।
ट्रायस की तरफ से इके उगबो (30वें मिनट) और फ्लोरियन टारडियु (49वें मिनट) ने गोल किए। नेमार ने दूसरे हॉफ में 57वें मिनट में फिर गोल से दाग दिया था लेकिन वीडियो रिप्ले से पता चला कि एम्बापे ने नेमार को गेंद देने से पहले विरोधी टीम के खिलाड़ी को धक्का दिया था, जिससे यह गोल अमान्य करार दिया गया। मैच में एम्बापे और लियोनल मेसी एक भी गोल नहीं कर सके।

रिलेटेड पोस्ट्स