चेन्नई ने दिल्ली को 91 रन से हराया

मोईन अली ने तीन विकेट लेकर मैच पलटा
धोनी ने खेली छोटी लेकिन तूफानी पारी
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। डेवोन कॉनवे के बेहतरीन 87 रन के बाद मोईन अली की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने दिल्ली को शिकस्त दी।
मोईन ने मैच में मिचेल मार्श, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और रिपल पटेल को पवेलियन भेजा। वहीं, तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने भी दो-दो विकेट झटके। कॉनवे के अलावा धोनी ने भी आठ गेंदों पर 21 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। कॉनवे को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
इस जीत के साथ चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। उसके 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं। चेन्नई के फिलहाल 10 अंक हैं और वह नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई है। यहां से सीएसके को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके बाद बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, इस हार के साथ दिल्ली की उम्मीदों को झटका लगा है। उसके 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं। टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और उसे बाकी तीनों मैच जीतने ही होंगे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शतकीय साझेदारी निभाई। यह लगातार तीसरी बार रहा जब इन दोनों ने 50 प्लस रन की ओपनिंग साझेदारी की। चेन्नई को पहला झटका 110 के स्कोर पर एनरिक नॉर्त्जे ने दिया। उन्होंने ऋतुराज को 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से की गई शॉर्ट बॉल पर अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। 
ऋतुराज ने 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। इस बीच डेवोन कॉनवे ने आईपीएल करियर का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। उनकी यह लगातार तीसरी फिफ्टी रही। इससे पहले कॉनवे ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। कॉनवे ने अपनी पारी के दौरान चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। कुलदीप से दिल्ली के कप्तान पंत ने सिर्फ तीन ओवर कराए। इन तीन ओवरों में कुलदीप ने 43 रन दिए। 
चेन्नई को दूसरा झटका कॉनवे के रूप में लगा। पारी के 17वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर कॉनवे पुल करने के चक्कर में विकेटकीपर पंत को कैच थमा बैठे। कॉनवे शतक से चूक गए और उन्होंने 49 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाए। उन्हें मिचेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। 
19वें ओवर में अंबाती रायुडू भी पवेलियन लौट गए। उन्हें खलील अहमद ने अक्षर के हाथों कैच कराया। रायुडू छह गेंदों पर पांच रन बना सके। इसके बाद कप्तान धोनी ने मोर्चा संभाला। मैदान पर आते ही उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका लगाया। आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्त्जे ने लगातार दो गेंदों पर मोईन अली और रॉबिन उथप्पा को पवेलियन भेजा। 
पारी की आखिरी दो गेंदों पर धोनी ने दो-दो रन लिए। इस तरह चेन्नई ने 20 ओवर में 208 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान धोनी आठ गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में धोनी ने एक चौका और दो छक्के लगाए। आखिरी पांच ओवर में चेन्नई ने 60 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। धोनी के साथ ड्वेन ब्रावो एक रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, खलील अहमद को दो और मिचेल मार्श को एक विकेट मिला।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। श्रीकर भरत ने दो बेहतरीन चौके लगाने के बाद सिमरजीत सिंह की गेंद पर मोईन अली को कैच थमा बैठे। भरत पांच गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड वॉर्नर भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें महेश तीक्षणा ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वॉर्नर 12 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए।
36 पर दो विकेट गिर जाने के बाद मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने पारी संभालनी चाही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, इसके बाद ऑफ स्पिनर मोईन अली ने मैच पलट कर रख दिया। उन्होंने तीन विकेट निकाले। मोईन ने सबसे पहले दिल्ली की पारी के आठवें ओवर में मिचेल मार्श को बाउंड्री लाइन पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। मार्श 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बना सके। 
इसके बाद मोईन ने 10वें ओवर में कप्तान पंत और रिपल पटेल दोनों को पवेलियन भेजा। मोईन ने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत को बोल्ड किया। पंत 11 गेंदों पर 21 रन बना सके। इसके बाद रिपल पटेल ने मोईन के इसी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। चौथी गेंद पर एक बार फिर रिपल बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री लाइन पर कॉनवे ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। रिपल तीन गेंदों पर छह रन बना सके। 
इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने इस ओवर में अक्षर पटेल और रोवमन पॉवेल को पवेलियन भेजा। मुकेश ने ओवर की पहली गेंद पर अक्षर को क्लीन बोल्ड किया। अक्षर तीन गेंदों पर एक रन बना सके। वहीं, मुकेश ने रोवमन को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। रोवमन नौ गेंदों पर तीन रन बना सके।  
99 रन के कुल स्कोर पर दिल्ली को आठवां झटका लगा। सिमरजीत सिंह ने कुलदीप यादव को रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच कराया। कुलदीप 17 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को ड्वेन ब्रावो ने धोनी के हाथों कैच कराया। शार्दुल 19 गेंदों पर 24 रन बना सके। वहीं, अगली गेंद पर खलील अहमद को क्लीन बोल्ड कर ब्रावो ने दिल्ली की पारी को 117 रन पर समेट दिया। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स