भारतीय पुरुष शटलरों ने किया शानदार आगाज

थॉमस कप में जर्मनी को 5-0 से हराया
नई दिल्ली।
भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को यहां शुरू हुए बैडमिंटन के थॉमस कप में जर्मनी को 5-0 से हराकर शानदार आगाज किया। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने विश्व के 64 नम्बर के खिलाड़ी मैक्स वीस्किर्चेन को सीधे सेटों में 21-16, 21-13 से पराजित किया।
लक्ष्य की जीत के बाद युगल मुकाबले में भी भारतीय टीम ने अपनी लय बरकरार रखी। सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जॉन्स राफी जैनसेन और मार्विन सीडेल की जोड़ी को 21-15, 10-21, 21-13 से हराया। इसके बाद विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने तीन सेटों तक चले मैच में काई शैफर को 18-21, 21-9 और 21-11 से हराया। 
श्रीकांत अपना पहला सेट 18-21 से गंवा चुके थे लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी की। अंतिम दोनों सेट 21-9, 21-11 से जीतकर ग्रुपी सी में भारत को 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे युगल मुकाबले में भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जेन गीस और जेन कोलिन वोकर की जोड़ी को 25-23 और 21-15 से मात दी।
इसके बाद एकल मुकाबले में विश्व के 23 नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय ने मैथिआस किकलित्ज को एकतरफा मैच में 21-9, 21-9 से शिकस्त दी। इस तरह भारत ने जर्मनी को 5-0 से हराकर थॉमस कप में जोरदार आगाज किया है। थॉमस कप में भारत अब तक खिताब नहीं जीत सका है। यहां तक कि टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है। पिछले साल भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। यह टूर्नामेंट 8 से 15 मई तक बैंकॉक में आयोजित हो रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स