बैंगलोर ने लिया चेन्नई से पिछली हार का बदला

मैक्सवेल और हर्षल की गेंदबाजी के सामने 'सुपर किंग्स' पस्त
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया। बैंगलोर ने लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ते हुए बुधवार को 13 रन से जीत हासिल की। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने 173 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया। चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। बैंगलोर की यह इस सीजन की छठी जीत है और इसके साथ ही वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। 
बैंगलोर के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर 40 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की। ऋतुराज हालांकि 23 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोबिन उथप्पा भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और महज एक रन बनाकर आउट हो गए। अंबाती रायुडू ने डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
दूसरी छोर पर कॉन्वे ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। कॉन्वे हालांकि 37 गेंदों में 56 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक टिक नहीं पाया। मोईन अली और ड्वेन प्रेटोरियस ने कुछ तेज तर्रार शॉट खेले और चेन्नई की मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन हर्षल ने दोनों को जल्दी ही आउट कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। धोनी भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और महज दो रन बनाकर आउट हो गए। बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि मैक्सवेल ने शीर्ष क्रम के दो विकेट चटकाए।  
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बैंगलोर की तरफ से फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने जोरदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। डुप्लेसिस 22 गेंदों में 38 रन बनाकर मोईन को विकेट दे बैठे। इसके बाद 14 रन के अंदर ग्लेन मैक्सवेल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। इससे पहले कि आरसीबी इन झटकों से उबर पाती मोईन अली ने विराट कोहली को 20 के स्कोर पर बोल्ड कर एक और झटका दिया। 
एक समय बैंगलोर की टीम तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर ने मिलकर पारी को संभाला और एक अहम साझेदारी निभाई। रजत 15 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं लोमरोर 19वें ओवर में 27 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  चेन्नई के स्पिनर महीश थीक्षना ने 19वें ओवर में बैंगलोर के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बावजूद दिनेश कार्तिक ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे और 17 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे और चेन्नई के सामने 174 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स