जापान की यामागुची से हारीं पीवी सिंधु

कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष
मनीला।
भारतीय बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधु को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में पीवी सिंधु का सफर कांस्य पदक पर ही खत्म हो गया। महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची ने उन्हें 21-13, 19-21, 16-21 से हराया। 
एशियन चैंपियनशिप में सिंधु ने दूसरी बार कांस्य पदक जीता है। सिंधु ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहला सेट जीता, लेकिन इसके बाद उन्होंने लय खो दी। लगातार दो सेट हारने के साथ ही उन्होंने मैच गंवा दिया और इस प्रतियोगिता में उनका सफर खत्म हो गया। सिंधू और यामागुची के बीच कुल 22 मैच हुए हैं। इनमें से 13 मैच सिंधु के नाम रहे हैं, लेकिन नौ मैच में यामागुची ने बाजी मारी है। 
पीवी सिंधु ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहला से 21-13 के अंतर से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे सेट में उन्होंने अपनी लय खो दी और यामागुची ने बेहतरीन वापसी की। जापानी खिलाड़ी ने दूसरा सेट 19-21 के करीबी अंतर से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी सिंधु पहले 13-11 के अंतर से आगे थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरे सेट में यमागुची ने सिंधु को वापसी का मौका दिया और 16-21 से सीट जीतने के साथ ही मैच भी अपने नाम किया।
इस मैच में सिंधु बेहतरीन लय में थीं और पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में भी आगे चल रही थीं, लेकिन सर्विस में देरी करने के चलते मैच रेफरी ने सिंधू से कहा कि वो शटल यामागुची को दे दें। सिंधू ने कहा कि वो सर्विस के लिए तैयार थीं, लेकिन यामागुची तैयार नहीं थीं। इस वजह से उन्होंने सर्विस नहीं की, लेकिन रेफरी ने सिंधु की नहीं सुनी और सर्विस उनसे लेकर यामागुची को दे दी गई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी की लय टूट गई और वो मैच भी हार गईं। एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट की दो साल बाद वापसी हो रही है। कोरोना की वजह से दो साल तक इसे रद्द कर दिया गया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स