बेकर को दिवालिया मामले में ढाई साल की जेल

लंदन। टेनिस के पूर्व महान खिलाड़ी बोरिस बेकर को दिवालियापन के मामले में यहां की अदालत ने ढाई साल जेल की सजा सुनाई। अदालत ने उन्हें दिवालिया घोषित होने के बाद बैंक खाते से अवैध रूप से हजारों डॉलर हस्तांतरित करने के मामले में दोषी पाया है। 
तीन बार के विम्बलडन चैम्पियन को इस महीने की शुरुआत में दिवाला अधिनियम के तहत 4 आरोपों में दोषी ठहराया गया था। इस मामले में अधिकतम 7 साल जेल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने दिवालिया होने के बाद अपने खाते से सैकड़ों हजार पाउंड स्थानांतरित किए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स