चेल्सी पर 40 हजार करोड़ रुपये की बोली लगी

ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स ने दिखाई चेल्सी खरीदने में दिलचस्पी
लंदन।
ब्रिटेन के अरबपति सर जिम रैटक्लिफ ने इंग्लैंड के क्लब चेल्सी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने करीब 40 हजार करोड़ रुपये (चार बिलियन पाउंड) की बोली लगाई है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद ब्रिटेन ने 1200 रूसी नागरिकों और कारोबारियों पर प्रतिबंध लगाया था। उनमें रोमन अब्राहमोविच भी शामिल हैं। इस कारण अब्राहमोविच ने क्लब को बेचने का फैसला किया। उन्होंने 2003 में यह क्लब खरीदा था। इस दौरान चेल्सी ने 19 बड़ी ट्रॉफियां जीती हैं।
रैटक्लिफ ने शुक्रवार (29 अप्रैल) को द टाइम्स से कहा, ''हमने आज सुबह बोली लगाई है। बोली में शामिल हम एकमात्र ब्रिटिश हैं। हमारा उद्देश्य लंदन में एक बहुत अच्छा क्लब बनाने की कोशिश करना है। हमारा कोई लाभ का मकसद नहीं है क्योंकि हम पैसा दूसरे तरीकों से कमा लेते हैं।" 
कौन हैं रैटक्लिफ?
69 वर्षीय रैटक्लिफ पेट्रोकेमिकल्स की दिग्गज कंपनी इनियोस के मालिक हैं। उनकी संपत्ति 120 हजार करोड़ से ज्यादा की है। रैटक्लिफ ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स हैं। उन्होंने कथित तौर पर गुरुवार को चेल्सी के अध्यक्ष ब्रूस बक के साथ चर्चा की। द टाइम्स से रैटक्लिफ ने कहा कि बोली में अगले दशक में चेल्सी पर 168 अरब रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता शामिल होगी। कहा जाता है कि रैटक्लिफ ने पहले ही ब्रिटिश सरकार के साथ चेल्सी को खरीदने के सौदे पर चर्चा की थी। इसलिए उनकी बोली मजबूत मानी जा रही है।
दो टीमों के मालिक हैं रैटक्लिफ
रैटक्लिफ पिछले कुछ समय से खेल की दुनिया में काम कर रहे हैं। वर्तमान में फ्रांस की फुटबॉल लीग लिगा-1 की टीम 'नीस' के मालिक हैं। 2020 में उनकी फर्म इनियोस फार्मूल वन दिग्गज मर्सिडीज की प्रमुख भागीदार बन गई। वह ब्रिटिश पेशेवर साइक्लिंग टीम इनियोस ग्रेनेडियर्स का भी संचालन करते हैं। इस टीम ने 2019 में टूर डी फ्रांस जीता था।
अब्राहमोविच ने क्या कहा था?
रूसी बिजनेसमैन अब्रामोविच की यह टीम साल 2020/21 में यूएफा चैंपियंस लीग की विजेता बनी थी। अब्रामोविच ने पिछले महीने कहा था, "मैंने चेल्सी क्लब को बेचने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि यही फिलहाल इस क्लब, फैन्स, यहां के वर्कर, क्लब के स्पॉन्सर और पार्टनर्स के लिए बेहतर है। चेल्सी को खरीदना मेरे लिए कभी बिजनेस जैसा या पैसे को लेकर नहीं था, बल्कि यह खेल और क्लब के लिए मेरा जुनून था। इसके अलावा, मैंने अपनी टीम को एक चैरिटेबल फाउंडेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है।" 

रिलेटेड पोस्ट्स