मोहम्मद सालाह को फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन पुरस्कार

महिलाओं में सैम कैर को मिला अवॉर्ड
लंदन।
लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह को दूसरी बार इंग्लैंड में फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं चेल्सी की स्ट्राइकर सैम कैर ने महिला पुरस्कार जीता। शुक्रवार को द फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि सालाह ने मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रुइन और वेस्ट हैम के मिडफिल्डर डेक्लेन राइस से आगे 48 प्रतिशत वोट हासिल किए।
मिस्त्र के स्टार खिलाड़ी ने 2018 में भी यह पुरस्कार जीता था। इस सत्र वह अभी तक 30 गोल कर चुके हैं जबकि 14 गोल करने में सहायता की है। प्रीमियर लीग खिताबी दौड़ में लिवरपूल अभी तक मैनचेस्टर सिटी से एक अंक पीछे है। लिवरपूल के 9 खिलाड़ियों को नामांकन प्राप्त हुआ, जबकि सिटी के छह खिलाड़ी थे।
वहीं महिला पुरस्कारों में आर्सेनल की स्ट्राइकर विवियन मेडेमा और मैनचेस्टर सिटी की फॉरवर्ड लारेन हेम्प से आगे कैर ने 40 प्रतिशत वोट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी ने महिला सुपर लीग में पहले स्थान पर रहने वाले चेल्सी के लिए 18 गोल किए, जबकि कुल 28 गोल करके पहले स्थान पर रहीं। इन खिलाड़ियों को पुरस्कार अगले हफ्ते बृहस्पतिवार को दिए जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स