पीवी सिंधु का अंतिम चार में प्रवेश, मेडल पक्का

चीनी खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को हराया
मनीला (फिलिपींस)।
दो बार की ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एक रोमांचक मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को 21-9, 13-21, 21-19 से हरा दिया। इस जीत के साथ सिंधु ने टूर्नामेंट में कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट की दो साल बाद वापसी हो रही है। कोरोना की वजह से दो साल तक इसे रद्द कर दिया गया था।
विश्व रैंकिंग में सातवें और इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 2014 में गिमचियोन में खेले गए इसी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। सिंधु को पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को हराने में एक घंटे और 16 मिनट का वक्त लगा। यह सिंधु की बिंग जियाओ पर आठवीं जीत रही। दोनों के बीच कुछ 17 मैच खेले गए। बिंग जियाओ ने नौ मैच जीते हैं। सिंधु ने पिछले तीन मैचों में बिंग जियाओ को हराया है।
पहले सेट में 11-2 की बढ़त लेने के बाद बिंग को कोई मौका नहीं दिया और 21-9 से जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे सेट में चीन की बिंग जियाओ ने वापसी की और पहले 6-4 और फिर 11-10 से बढ़त हासिल की। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी ने 19-12 की लीड बनाई और फिर मैच 13-21 से जीत लिया।
तीसरे सेट में शुरुआत में स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। इसके बाद सिंधु ने 11-5 की लीड बनाई। ब्रेक के बाद बिंग ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 15-9 से 16-15 कर दिया। इसके बाद स्कोर 18-16 हो गया और मैच रोमांचक हो गया। आखिर में सिंधु ने बेहतर गेम प्लानिंग के साथ मैच 21-19 से अपने नाम किया। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स