आज गुजरात और हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर

गेंदबाज तय करेंगे मैच का नतीजा
मुम्बई।
आईपीएल 2022 का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात की टीम हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। गुजरात टाइटंस इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच हारी है, सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे आठ विकेट से हराया था। इस मैच में गुजरात की टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी और जीत हासिल कर अंक तालिका में फिर से पहले स्थान पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। वहीं, हैदराबाद की निगाह भी लगातार छठा मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंचने पर होगी। 
दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। हैदराबाद और गुजरात की गेंदबाजी दमदार है और ये टीमें अपने गेंदबाजों के दम पर ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज भी लय में आ चुके हैं। पहले केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने अपने दम पर मैच खत्म किए। इसके बाद एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी के बल्ले से भी रन निकले हैं। पूरन भी अच्छी लय में आ चुके हैं। इसी वजह से यह टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है। 
टीम की गेंदबाजी पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रही थी। टी नटराजन विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित और उमरान मलिक भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में मार्को येन्सन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया था। इस मैच में हैदाराबाद की टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है। 
गुजरात की गेंदबाजी तो शानदार है, लेकिन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दो बेहतरीन पारियां खेलने के बाद गिल भी ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। हालांकि, कप्तान हार्दिक ने लगातार तीन अर्धशतक लगाकर निरंतरता दिखाई है, लेकिन टीम में कोई दूसरा भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है। गुजरात के लिए अब तक का सीजन ऐसा ही रहा है। हर मैच में उन्हें बल्ले के साथ नया मैच विनर मिला है, कभी मिलर तो कभी तेवतिया या राशिद ने बल्ले से भी कमाल किया है। 
गुजरात की गेंदबाजी भी शानदार है। शमी की अगुवाई में हार्दिक, राशिद खान, यश दयाल और लोकी फर्ग्यूसन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टीम के खिलाफ किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा है। हैदराबाद के बल्लेबाजों को भी बड़ा स्कोर बनाने में मुश्किल हो सकती है। गुजरात की टीम में भी बदलाव की संभावना काफी कम है। 
गुजरात की संभावित टीमः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी। 
हैदराबाद की संभावित टीमः अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स