राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रन से हराया

रियान पराग ने जड़ा पचासा
गेंदबाजी में कुलदीप और अश्विन का कमाल
पुणे।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से हरा दिया। इसी के साथ राजस्थान ने बैंगलोर से पिछले मैच का बदला भी ले लिया। इसी सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को चार विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए थे।
रियान पराग ने 31 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने चार  विकेट झटके। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले।
इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक आठ में से छह मैच जीते हैं। दो हार और 12 अंकों के साथ टीम टॉप पर है। नेट रन रेट में राजस्थान की टीम गुजरात से आगे है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसके 10 अंक हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही। देवदत्त पडिक्कल सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए और पहली दो गेंदों पर ही दो चौके लगाए। हालांकि, वह ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और नौ गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके शामिल हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर नौ गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन 21 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं। डेरिल मिशेल 24 गेंदों पर 16 रन, शिमरोन हेटमायर सात गेंदों पर तीन रन और ट्रेंट बोल्ट सात गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा दो रन बनाकर आउट हुए।
इस दौरान रियान पराग ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 29 गेंदों पर आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। पराग ने 31 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल है। आखिरी दो ओवर में राजस्थान ने 30 रन बनाए। वहीं, आखिरी पांच ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वनिंदु हसरंगा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हर्षल पटेल को एक विकेट मिला। 
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग के लिए आए। कोहली ने पारी के पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर दो चौके जरूर लगाए, लेकिन अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा को अपने विकेट दे बैठे। कृष्णा ने उन्हें रियान पराग के हाथों कैच कराया। वे 10 गेंदों पर नौ रन बना सके। इसके बाद कुलदीप सेन ने बैंगलोर को दो बड़े झटके दिए।
सातवें ओवर में कुलदीप ने लगातार दो गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। डुप्लेसिस 21 गेंदों पर 23 रन और मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए। रजत पाटीदार 16 गेंदों पर 16 रन और सुयश प्रभुदेसाई सात गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। दोनों को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। मैच का टर्निंग प्वाइंट 13वें ओवर में आया, जब युजवेंद्र चहल ने दिनेश कार्तिक को रन आउट किया। 
राजस्थान और बैंगलोर के बीच हुए इस सीजन के पिछले मैच में कार्तिक ने ही मैच पलटा था। इस मैच में भी वह कुछ वैसे ही फॉर्म में दिख रहे थे। आते ही उन्होंने एक चौका लगाया, लेकिन चहल ने 13वें ओवर में कार्तिक को रन आउट कर दिया। कार्तिक चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने शाहबाज अहमद को पराग के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। शाहबाज 27 गेंदों पर 17 रन बना सके।
वनिंदु हसरंगा 13 गेंदों पर 18 रन और मोहम्मद सिराज पांच गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने हर्षल पटेल को पराग के हाथों कैच करवाकर बैंगलोर की पारी को 115 रन पर समेट दिया। हर्षल 11 गेंदों पर आठ रन बना सके। इस तरह बैंगलोर की टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। इससे पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को नौ विकेट से हराया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स