जोकोविच खेलेंगे विम्बलडन टूर्नामेंट

आयोजकों ने कोरोना नियमों में दी ढील
नहीं पड़ेगी टीकाकरण कराने की जरूरत
लंदन।
विश्व नंबर एक और गत विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच विम्बलडन में इस बार अपने खिताब की रक्षा कर पाएंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरह टीकाकरण नहीं कराने के चलते उन पर इस ग्रैंड स्लैम में नहीं खेलने की लटकी तलवार हट गई है। विम्बलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने मंगलवार को साफ किया कि इस बार टूर्नामेंट में कोरोना को लेकर प्रतिबंध नहीं रहेंगे और न ही टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाडियों के टीकाकरण की बाध्यता रहेगी। इसके साथ ही विंबलडन में इस बार दर्शकों की पूरी क्षमता भी देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने से रोके गए थे जोकोविच
छह बार के विम्बलडन विजेता जोकोविच ने कोरोना का टीकाकरण नहीं कराया है, जिसके चलते न सिर्फ उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने से रोक दिया गया था, बल्कि उनका वीजा रद्द कर उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बाहर कर दिया गया था। यही कारण था कि जोकोविच के फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में भी खेलने को लेकर तलवार लटकी हुई थी, लेकिन पहले फ्रेंच ओपन और अब विम्बलडन आयोजकों ने कोरोना प्रतिबंधों को टूर्नामेंटों से हटाकर 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन के दोनों ही टूर्नामेंटों में खेलने का रास्ता साफ कर दिया।
बीते वर्ष कड़े प्रतिबंधों के बीच हुआ टूर्नामेंट
कोरोना के चलते 2020 के विम्बलडन का आयोजन नहीं हो सका, जबकि बीते वर्ष विंबलडन में कई तरह के कोरोना प्रतिबंध थे, जिसके चलते दर्शक पूरी क्षमता से टूर्नामेंट का मजा नहीं ले पाए। कोरोना नियमों में ढील के चलते इनमें खेलने वाले खिलाड़ी लंदन में आराम से इधर से उधर से कहीं भी जा सकेंगे। बीते वर्ष खिलाड़ी बबल में थे। उन्हें और उनके तीन सपोर्ट स्टाफ को एक ही होटल में रहने की बाध्यता थी। वे सिर्फ होटल से टेनिस कोर्ट आयोजकों के ही ट्रांसपोर्ट में आ और जा सकते थे। ब्रिटिश खिलाड़ी जोहाना कोंटा को बीते वर्ष टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था, क्यों कि उनका एक सपोर्ट स्टाफ संक्रमित हुआ था, जिसके चलते उन्हें एकांतवास में जाना पड़ा था।
रूसी खिलाडियों पर प्रतिबंध जायज
आयोजकों ने रूसी और बेलारूसी खिलाडियों पर विम्बलडन में प्रतिबंध को जाएज बताया। उनका कहना है कि उनके पास केवल दो ही विकल्प थे या तो उन्हें टूर्नामेंट में एंट्री दें या फिर उन्हें बाहर करें, लेकिन यूके सरकार की ओर से खेल संगठनों को जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिसमें रूस को ज्यादा बढ़ावा नहीं मिले, को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया। जोकोविच छह बार विम्बलडन खिताब जीत चुके हैं और गत विजेता भी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स