पंजाब ने चेन्नई को 11 रन से हराया

धवन-रबाडा के दम पर छठे स्थान पर पहुंचे पंजाब किंग्स
मुम्बई।
आईपीएल 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रन से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 187 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और चेन्नई को 176 के स्कोर पर रोका। पंजाब के खिलाफ यह चेन्नई की इस सीजन की लगातार दूसरी हार है। मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
पंजाब के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीन विकेट गंवा दिए। रोबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर और शिवम दुबे तीनों सस्ते में पवेलियन लौट गए। अंबाती रायुडू ने इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ हालांकि 27 गेंदों में 30 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। दूसरे छोर पर रायुडू ने तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
रायुडू ने इस दौरान 17वें ओवर नें संदीप शर्मा के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर 23 रन बटोरे और चेन्नई की मैच में वापसी करा दी। लेकिन इसके बाद अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के रनों पर लगाम लगाई और साथ ही रायुडू को भी आउट किया। चेन्नई को आखिरी छह गेंदों पर 27 रन की दरकार थी लेकिन वह सिर्फ 15 रन ही बना पाई और मैच गंवा बैठी। चेन्नई की तरफ से रायुडू ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। जबकि पंजाब की तरफ से रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए।  
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंजाब की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही और छठे ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन ने इसके बाद भानुका राजपक्षा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। धवन ने इस दौरान अपना 46वां अर्धशतक पूरा किया और अपने 200वें आईपीएल मैच में 6000 रन भी पूरे किए। 
राजपक्षा ने भी एक अहम पारी खेली हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए और 32 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। वह 18वें ओवर में ब्रावो की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। दूसरी छोर पर धवन ने लियम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। दोनों ने आखिरी दो ओवरों में 35 रन बटोरे और टीम के स्कोर को 187 तक पहुंचाया। धवन 59 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि लिविंगस्टोन ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सात गेंदों में 19 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।  

रिलेटेड पोस्ट्स