अपने हीरो नडाल के नक्शेकदम पर कार्लोस अल्कारेज

17 वर्षों में शीर्ष 10 में शामिल हुआ युवा टेनिस सनसनी
नई दिल्ली। ठीक 17 साल पहले 18 साल के स्पेन के टेनिस के स्टार राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन जीतकर पहली बार एटीपी रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल हुए थे। अब हमवतन और नडाल को अपना आदर्श मानने वाले कार्लोस अल्कारेज ने भी ठीक उनके नक्शे कदम पर वही उपलब्धि हासिल की है। स्पेन के दोनों खिलाड़ियों के बीच संयोगवश कई घटनाक्रम एक जैसे हैं।  नडाल की तरह वह भी बार्सिलोना ओपन खेलने से पहले दुनिया में 11वीं रैंकिंग पर थे।
अल्कारेज ने स्पेन के ही पाब्लो कैरेना बुस्टा को 6-3, 6-2 से हराकर इस सीजन का अपना तीसरा खिताब जीता। बार्सिलोना ओपन से पहले उन्होंने फरवरी में रियो डि जेनेरियो और मियामी में खिताब जीते थे। टूर पर उनका पहला खिताब पिछले वर्ष उमग में आया था। सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही अल्कारेज ने शीर्ष दस में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया था। 
नई रैंकिंग में वह नौवें पायदान पर होंगे। 2005 में नडाल के बाद शीर्ष दस में शामिल अल्कारेज सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। सर्वाधिक 21 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता राफेल तब से हमेशा शीर्ष दस में शामिल रहे हैं। अल्कारेज ने कहा कि मैं बचपन से बार्सिलोना ओपन देखता आ रहा हूं। मैंने हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने और जीतने का ख्वाब देखा। अब इसके विजेताओं की सूची में शामिल होकर बेहद खुश हूं।
 
खिलाड़ी देश तिथि उम्र
आरोन क्रिकस्टेन अमेरिका 13 अगस्त 1984 17 साल, 11 दिन
माइकल चांग अमेरिका 12 जून 1989 17 साल, 03 माह
बोरिस बेकर जर्मनी 08 जुलाई 1985 17 साल, 7 माह
मैटस विलेंडर स्वीडन 12 जुलाई 1982 17 साल, 10 माह
ब्योन बोर्ग स्वीडन 3 जून 1974 17 साल, 11 माह
आंद्रे अगासी अमेरिका 6 जून 1988 18 साल, 01 माह
आंद्रेई मेदवेदेव यूक्रेन 07 जून 1993 18 साल, 9 माह
राफेल नडाल स्पेन 25 अप्रैल 2005 18 साल, 10 माह
कार्लोस अल्कारेज स्पेन 25 अप्रैल 2022 18 साल, 11 माह
रिलेटेड पोस्ट्स