वेटलिफ्टर कोमल कोहर ने जीता गोल्ड

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
बेंगलूरु में रविवार 24 अप्रैल को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे एडिशन की शानदार शुरुआत हुई। बेंगलुरू के श्रीकांतिरावा स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने खेलों का उद्घाटन किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक वीडियो मैसेजे से प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। जितना शानदार उद्घाटन कार्यक्रम था, खेलों का रोमांच भी वैसा ही रहा और रविवार को ही इन खेलों का एक रिकॉर्ड भी बन गया, जिसमें हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी कोमल कोहर ने 45 किलोग्राम में वेटलिफ्टिंग का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कोमल ने इन खेलों का रिकॉर्ड भी बना लिया। 
पहले दिन शिवाजी यूनिवर्सिटी का दबदबा रहा, जिसने 2 गोल्ड समेत सबसे ज्यादा 4 मेडल अपने नाम किए। रविवार को कई इवेंट्स के मुकाबले खेले गए, लेकिन मेडल इवेंट्स सिर्फ महिलाओं और पुरुषों के वेटलिफ्टिंग के ही थे। इसमें शुरुआत की कोमल ने। हरियाणा की इस वेटलिफ्टर ने महिलाओं के 45 किलो भार वर्ग में कुल 160 किलो वजन उठाया। सोनीपत की 20 साल की इस खिलाड़ी ने स्नैच में 70 और क्लीन एंड जर्क में 90 किलो वजन उठाकर खेलों का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। वैसे कोमल इसी इवेंट में 2020 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की गोल्ड मेडल विनर भी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स