लिवरपूल की मैनचेस्टर पर 4-0 से जीत में सालाह बने हीरो

प्रीमियर लीग में शीर्ष पर पहुंची टीम
नई दिल्ली।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रही मैनचेस्टर यूनाइटेड को लिवरपूल ने न सिर्फ 4-0 से पराजित किया बल्कि इंग्लिश प्रीमियर लीग में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया। मिस्र के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह के दो गोल ने 20 बार की इंग्लिश प्रीमियर लीग विजेता मैनेचेस्टर की दिल तोड़ने वाली हार लिखी। 
इसके साथ ही सालाह ने पिछले आठ मैचों से चला रहा अपना गोल का सूखा खत्म किया। मैनचेस्टर की इस हार के साथ उसकी लीग में पहले चार स्थान में आने की संभावनाओं को झटका लगा है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो चैंपियंस लीग का टिकट हासिल नहीं कर पाएगी। सच्चाई यह है कि पहले पांच मिनट में ही लिवरपूल ने मैनचेस्टर की हार लिख दी। इससे पहले लिवरपूल ने मैनचेस्टर को सालेह की हैट्रिक की बदौलत 5-0 से करारी हार दी थी।
पांचवें मिनट में लुइस डियाज ने सालेह की मदद से पहला गोल किया। मैनचेस्टर के गोलकीपर डेविड डि गिया दोनों के हमले को देखते रह गए। सालाह ने मैनचेस्टर के घावों पर नमक छिड़कते हुए 22वें मिनट में अपना पहला गोल कर स्कोर 2-0 से लिवरपूल के पक्ष में कर दिया। 12 मार्च के बाद सालाह का यह लिवरपूल के लिए पहला गोल था। हॉफ टाइम तक यही स्कोर था। सालाह ने मैच के बाद कहा भी उन्होंने हमेशा एक पर एक की स्थिति में गेंद दी जिससे उनके लिए काम आसान हो गया।
सेनेगल के स्टार स्ट्राइकर सादियो माने ने 68वें मिनट में गोलकर स्कोर 3-0 किया और 85वें मिनट में सालेह ने एक और गोल कर मैनचेस्टर की हार 4-0 से लिख दी। कोच जुर्गेन क्लॉप के लिए यह जीत काफी बड़ी रही। एक तो उन्हें ईपीएल में सर्वोच्च स्थान मिला। अगले माह उन्हें चेल्सी के खिलाफ एफए कप का फाइनल खेलना है। फिर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत विलारियल के साथ होनी है।
मैनचेस्टर सिटी अगर अपने अगले मुकाबले में ब्राइटन को हरा देती है तो लिवरपूल की दो अंकों की बढ़त समाप्त हो जाएगी और सिटी फिर से सर्वोच्च स्थान पर जाएगा। मैच के बाद निराश यूनाइटेड के पुर्तगाली स्ट्राइकर ब्रूनो फर्नांडीज ने कहा कि लग रहा था कि लिवरपूल खिताब के लिए संघर्ष कर रही है और उनक टीम हथियार डाले बैठी थी।
ऐसा कम देखने को मिलता है, लेकिन मैच से पहले लिवरपूल और मैनचेस्टर के समर्थकों ने मिलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुड़वां बेटे के निधन पर संवेदना जताई। प्रशंसकों ने स्टेडियम में हाथ में बैनर ले रखे थे, जिन पर लिखा था कि इस दुख की घड़ी में वे रोनाल्डो और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। रोनाल्डो को इस मैच में खेलना था, लेकिन दो दिन पूर्व उनके नवजात जुड़वां बेटे का निधन हो गया, जबकि जुड़वां बेटी सुरक्षित है।

रिलेटेड पोस्ट्स