कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बल्ले से मचाया धमाल

गेंदबाजों ने आरसीबी को दिलाई जीत
दिनेश कार्तिक के एक रिव्यू ने लखनऊ के नवाबों को चौंकाया
नवी मुम्बई।
क्रिकेट में कभी एक ओवर, कभी एक रनआउट और कभी एक विकेट मैच बदल देता है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच में एक रिव्यू ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार (19 अप्रैल) को आरसीबी ने लखनऊ को हरा दिया। अपने गेंदबाजों की बदौलत दक्षिण भारत की टीम उत्तर भारत की टीम पर भारी पड़ी।
मैच में भले ही आरसीबी के सभी बल्लेबाज नहीं चले, लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने लखनऊ को बांधे रखा और हार की ओर धकेल दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व दो खिलाड़ियों की बदौलत मैच जीती। डुप्लेसिस ने 96 रन बनाए और जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए।
मैच में टर्निंग पॉइंट्स
1. आरसीबी ने सात ओवर में दो विकेट पर 50 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 78 गेंदों पर 132 रन बनाने थे। टीम धीरे-धीरे मैच में जीत की ओर बढ़ रही थी। आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर कमाल हुआ। हर्षल पटेल की लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंद को राहुल को ग्लांस करना चाहते थे। हालांकि, वो इसमें सफल नहीं हुए गेंद बल्ले का किनारा लेकर दिनेश कार्तिक के पास चली गई। हर्षल रिव्यू लेने के लिए आश्वस्त नहीं थे पर कार्तिक ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रिव्यू लेने के लिए कहा। अल्ट्राएज में यह देखने को मिला कि गेंद राहुल के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गई। कार्तिक के इस रिव्यू ने लखनऊ को बड़ा झटका दे दिया। टीम की रीड की हड्डी कहे जाने वाले राहुल आउट हो गए।
2. राहुल के आउट होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने टीम को संभाला। उन्होंने तेजी से रन बनाए। क्रुणाल ने 13 ओवर में टीम को चार विकेट पर 104 रन पर पहुंचा दिया। 14वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने क्रुणाल को आउट कर दिया। 28 गेंद की पारी में 42 रन बनाकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। लखनऊ को मैच के अहम मोड़ पर बड़ा झटका लग गया। यहां से मैच जीतना मुश्किल हो गया।
3. जोश हेजलवुड ने दो ओवर में दो विकेट लेकर लखनऊ को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। चार ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 54 रन बनाने थे। आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस में यहां से मैच जीतने की क्षमता थी। हेजलवुड ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले आयुष बदोनी को आउट किया और 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर लखनऊ को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।
दोनों कप्तानों का कैसा रहा प्रदर्शन?
बल्लेबाजी में फाफ डुप्लेसिस ने राहुल से बेहतर प्रदर्शन किया। डुप्लेसिस ने 64 गेंद पर 96 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए। एक छोर संभालकर डुप्लेसिस ने टीम को 180 के पार पहुंचाया। दूसरी ओर, केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्होंने 24 गेंद पर 30 रन जरूर बनाए, लेकिन वह काफी नहीं था। राहुल लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें टिककर खेलना चाहिए था।
आरसीबी के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष: बल्लेबाजी में फाफ डुप्लेसिस ने बड़ी पारी खेली। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने कम गेंदों पर तेजी से रन बनाकर अच्छा स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने प्रभावित किया। सिराज को छोड़कर तीनों ने करीब छह की इकोनॉमी से रन दिए।
नकारात्मक पक्ष: ओपनर अनुज रावत और विराट कोहली एक बार फिर से फेल रहे। सुयश प्रभुदेसाई भी अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। इन तीनों में खासकर कोहली के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। विराट को आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में दो महंगे खिलाड़ी हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा ने जमकर रन लुटाए। दोनों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए।
लखनऊ के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष: गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर ने प्रभावित किया। दोनों ने करीब सात की इकोनॉमी से रन दिए। बल्लेबाजी में क्रुणाल ने तेजी से रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल ने 24 और 30 रन बनाए।
नकारात्मक पक्ष: बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी पूरी तरह फ्लॉप रहे। टीम के लिए किसी अनुभवी और युवा बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए। राहुल और स्टोइनिस ने जरूर अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और स्टोइनिस काफी महंगे साबित हुए। तीनों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए। आवेश खान भी काफी महंगे साबित हुए। कुल मिलाकर मैच में लखनऊ के लिए बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में कुछ ज्यादा खास नहीं हुआ।

 

रिलेटेड पोस्ट्स