बटलर की बल्लेबाजी के मुरीद हुए क्रिकेटप्रेमी

आईपीएल के 15वें संस्करण में दूसरा शतक
गेल-कोहली की लिस्ट में शामिल हुए
मुम्बई।
आईपीएल 2022 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जोस बटलर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाया। यह इस सीजन उनका दूसरा शतक है। इससे पहले इसी सीजन उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक लगाया था। 
कोलकाता के खिलाफ बटलर ने 61 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। इस सीजन वह अब तक छह मैचों में 375 रन बना चुके हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। फिलहाल टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप भी उन्हीं के नाम है। वह फिलहाल सीजन में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा चौके और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। 
बटलर ने ये तीनों शतक पिछली सात पारियों में लगाए हैं। इस सीजन के छह मैच से पहले बटलर पिछले सीजन अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने 124 रन की पारी खेली थी। इसके बाद कोरोना की वजह से आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। दूसरे फेज में वह वापस नहीं लौटे थे। इसके बाद इस सीजन वह दो शतक लगा चुके हैं। 
इस शतक के साथ बटलर आईपीएल के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (2016), क्रिस गेल (2011), हाशिम अमला (2017), शेन वॉटसन (2018), शिखर धवन (2020) और जोस बटलर ऐसा कर चुके हैं। 
इसके साथ ही बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने कुल छह शतक लगाए। वहीं, विराट कोहली पांच शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 
डेविड वार्नर और शेन वॉटसन चार-चार शतक के साथ तीसरे और संजू सैमसन, एबी डीविलियर्स और बटलर तीन-तीन शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं। बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में डीविलियर्स के बराबर आ गए हैं। वह इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। 
कोलकाता के खिलाफ बटलर ने अब तक 10 मैचों में करीब 138 के स्ट्राइक रेट से 348 रन बनाए हैं। इसमें 103 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बटलर ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले राजस्थान के ही दो और बल्लेबाज आईपीएल में इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। 
यूसुफ पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ और शेन वॉटसन ने 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था। केएल राहुल ने इसी सीजन मुंबई के खिलाफ इसी मैदान पर शतक लगाया था। अब बटलर ने कोलकाता के खिलाफ शतक जमा अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवा लिया। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स