बेटियों की पढ़ाई में खर्च करूंगा सांसद निधि का पैसाः हरभजन सिंह

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद भज्जी की सराहनीय पहल
खेलपथ संवाद
चण्डीगढ़।
अपनी फिरकी गेंदों से बल्लेबाजों को थर्रा देने वाले राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह नेकदिल इंसान भी हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा से जो भी वेतन मिलेगा उसे वह किसानों की बेटियों की पढ़ाई और भलाई में खर्च करेंगे। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा में पहुंचे भज्जी का यह फैसला वाकई सराहनीय है।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा से मिलने वाले वेतन को किसानों की बेटियों की शिक्षा और भलाई के लिए खर्च करेंगे। भज्जी ने कहा कि वह राष्ट्र की बेहतरी के लिए जो हो सकेगा, जरूर करेंगे। हरभजन सिंह कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी से पंजाब से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं।
हरभजन सिंह को पंजाब से आम आदमी पार्टी ने सांसद बनाने के लिए चुना तो उस पर खूब बवाल हुआ था। किसान आंदोलन को लेकर भी भज्जी की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे कि उन्होंने खुलकर किसानों का समर्थन नहीं किया। भज्जी इस वक्त आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह की पहले भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। यहां तक कि पंजाब चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की तैयारी थी। हालांकि पंजाब में हालात देख भाजपा इससे पीछे हट गई। इसके बाद पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन प्रधान नवजोत सिद्धू भज्जी से मिले। तब पूरी उम्मीद थी कि भज्जी कांग्रेस में शामिल होंगे। हालांकि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। इसके बाद अचानक वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और आप ने उन्हें पंजाब से राज्यसभा भेज दिया।
हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था वहीं भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।
भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं। 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। आईपीएल में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स