कोहली अब नहीं रहे विराट बल्लेबाज

मुम्बई। विराट कोहली अब रन मशीन नहीं रहे बल्कि टीम पर बोझ बने दिख रहे हैं। कल रात के मुकाबले में जब उनके बल्ले से रनों की दरकार थी तब वह महज एक रन बनाकर लौट आए। यही वजह रही कि आईपीएल 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रन से हरा दिया। 
आरसीबी के सामने 217 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। आखिरी के ओवरों में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने बल्ले से जैसे रन बनाए, उसे देखकर यही लगा कि अगर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ रन बना देते तो यह मुकाबला आरसीबी आराम से जीत जाती। आरसीबी की इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार विराट कोहली रहे। टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला।
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में जब विराट मैदान पर आए तो लगा किंग कोहली का पुराना रूप देखने को मिलेगा। बड़े से बड़ा टारगेट को आसानी से चेज करने में माहिर कोहली का जलवा एक बार फिर दिखेगा, लेकिन ऐसा लगा विराट अपना विकेट देने आए थे। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाए। मैच में काफी ओवर बचे थे ऐसे में कोहली खुद को कुछ और समय दे सकते थे, लेकिन उन्होंने मुकेश चौधरी की गेंद पर आते ही बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े शिवम दुबे ने आसान कैच कर लिया।
आरसीबी के पूर्व कप्तान ने आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं। पिछले सीजन से ही कोहली का फॉर्म वैसा नहीं रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस साल विराट ने 5 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 107 रन निकले हैं। उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। पिछले सीजन भी कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही खराब था। उन्होंने 15 मैच खेले थे और सिर्फ 119.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वहीं, 2020 के सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 121.35 का था। इस सीजन ऐसा लगा था कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद अपने पुराने रंग में लौट आएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा होता दिख नहीं रहा है। अगर आरसीबी को पहली बार आईपीएल का चैम्पियन बनना है तो कोहली को फॉर्म में जल्दी वापसी करनी होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स