अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे श्रेयस अय्यर

ऋषभ पंत के साथ होगी कप्तानी जंग
मुम्बई।
आईपीएल 2022 का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होने वाले इस मैच में श्रेयस अय्यर पहली बार अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते दिखेंगे। वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के साथ उनकी कप्तानी जंग भी देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों खिलाड़ी भारत के भविष्य के कप्तान की रेस में शामिल हैं। हालांकि, दिल्ली और कोलकाता के बीच अच्छी टक्कर होती है, पर कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। इस सीजन भी कोलकाता की टीम चार में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है और यह मैच जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी। 
दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक कुल 30 मैच हुए हैं। इनमें से 16 मैच कोलकाता और 13 मैच दिल्ली के नाम रहे हैं। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता यह मैच जीतकर दिल्ली के खिलाफ अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगी। कोलकाता की टीम इस सीजन शानदार लय में दिखी है। दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ करीबी हार को छोड़ दिया जाए तो यह टीम हर मैच शानदार तरीके से खेली है। कोलकाता के लिए खास बात यह है कि हर मैच में उसे नया खिलाड़ी चैंपियन बना रहा है। इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी कमाल कर रही है। पहले मैच में गेंदबाजों और ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर जीत दिलाई। वहीं दूसरे मैच में हार नसीब हुई। तीसरे मैच में रसेल और चौथे मैच में कमिंस ने अपने दम पर टीम को जिताया। इसी वजह से कोलकाता लगातार मैच जीती है।
कोलकाता के लिए बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय होगी। तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद वेंकटेश अय्यर चौथे में लय में लौटे और अर्धशतक लगाया। अब उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं अजिंक्य रहाणे पहले मैच के बाद फ्लॉप रहे हैं। उन्हें भी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ रन बनाने होंगे। नीतीश राणा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनका लय में लौटना टीम के लिए बहुत जरूरी है। कप्तान अय्यर अच्छी लय में दिखे हैं, लेकिन अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्हें भी मैच जिताने वाली पारियां खेलनी होंगी। गेंदबाजी में उमेश यादव पावरप्ले में कमाल कर रहे हैं। पैट कमिंस के आने से गेंदबाजी और मजबूत हुई है। नरेन और स्पिन जोड़ी भी कमाल कर रही है। हालांकि, अंत के ओवर में अभी भी कोलकाता की गेंदबाजी बहुत मजबूत नहीं है।  
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन तीन मैच खेले हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ अक्षर पटेल और ललित यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। पिछले मैच में कप्तान पंत ने बहुत धीमी बल्लेबाजी की थी और अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। दिल्ली की हालत भी मुंबई के जैसी दिख रही है। ऐसे में टीम को जल्द ही वापसी करनी होगी। वरना अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है। 
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में 61 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन डेविड वॉर्नर फ्लॉप रहे। इसके बाद कप्तान पंत, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली की गेंदबाजी भी अच्छी लय में नहीं है। कुलदीप और मुस्तफिजुर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन पहले मैच में एनरिक नोर्त्जे बहुत महंगे साबित हुए। वहीं शार्दुल ठाकुर भी रन नहीं रोक पा रहे हैं। अक्षर भी ज्यादा विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए हैं। 
दिल्ली की संभावित टीमः पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल/मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नोर्त्जे। 
कोलकाता की संभावित टीमः अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती। 

रिलेटेड पोस्ट्स