चेन्नई-हैदराबाद प्लेइंग एकादश में हो सकते हैं बदलाव

आज तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को मिल सकता है मौका
नई दिल्ली।
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल के 15वें सीजन का 17वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। चेन्नई और हैदराबाद को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है वहीं, हैदराबाद की न तो गेंदबाजी चली है न ही बल्लेबाजी। इस मैच में दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
चेन्नई को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। पहले तीन मैच में उन्होंने कुल दो रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर नहीं निकाला जाएगा। रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। मोईन अली भी ऑलराउंडर की भूमिका को निभाने में नाकाम रहे हैं। रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने ही बल्ले से प्रभावित किया है।
गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। ड्वेन ब्रावो विकेट तो ले रहे हैं, लेकिन महंगे साबित हो रहे हैं। क्रिस जॉर्डन के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। कप्तान जडेजा को विकेट निकालने होंगे। बीच के ओवरों में उन्होंने कोई कमाल नहीं दिखाया है। अब देखना है कि चेन्नई की टीम युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को मौका देती है या नहीं।
सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज ने अब तक बड़ी पारी नहीं खेली है। पहले मैच में एडेन मार्कराम ने अर्धशतक लगाया था तो दूसरे मैच में राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे। कप्तान केन विलियमसन का बल्ला अब तक खामोश रहा है। गेंदबाजी को देखें तो रिटेन हुए उमरान मलिक तेजी से गेंद तो फेंक रहे हैं, लेकिन रन काफी लुटा रहे हैं। उनके स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को मौका दिया जा सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11ः ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11ः केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।

रिलेटेड पोस्ट्स