सिंधू और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

लक्ष्य, मालविका कोरिया ओपन से बाहर
सुनचियोन।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने बृहस्पतिवार को कोरिया ओपन सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई वहीं, लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ दूसरे दौर के मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। 
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी जापान की आया ओहोरी को एकतरफा मुकाबले में 21-15, 21-10 से हराया। ओहोरी के खिलाफ अब तक हुए सभी 12 मुकाबलों में सिंधू ने जीत दर्ज की है। सिंधू अगले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी, जिन्हें उन्होंने पिछले महीने स्विस ओपन में हराया था। 
विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन को 21-18, 21-6 से हराया। अगले दौर में उनका सामना स्थानीय दावेदार और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सोन वान हो से होगा वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता, दुनिया की सातवें नंबर की सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर के योंग केई टेरी और लोह कीन हीन की जोड़ी को 21-15, 21-19 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान के खिलाफ पहले गेम में 5-8 से पिछड़ने के बाद मुकाबले से हट गई।

रिलेटेड पोस्ट्स