चेन्नई के नाम हुई हार की हैटट्रिक

पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हराया
लिविंगस्टोन का हरफनमौला खेल
मुम्बई।
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली वहीं, धवन ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 18 ओवर में 126 रन पर सिमट गई।
सीएसके की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 30 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। कप्तान रवींद्र जडेजा और मोईन अली शून्य पर आउट हुए। चेन्नई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सिर्फ उथप्पा, रायुडू, शिवम और धोनी दहाई का आंकड़ा छू सके। चेन्नई के लिए यह आईपीएल में सबसे खराब शुरुआत है। इससे पहले टीम ने कभी लगातार तीन मैच नहीं हारे थे। प्वाइंट्स टेबल में सीएसके की टीम सातवें नंबर पर है वहीं, पंजाब की टीम इस आईपीएल में लक्ष्य का बचाव करने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने ऐसा किया है। पंजाब की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। पंजाब की शुरुआत खराब रही। 14 रन तक पंजाब ने दो विकेट गंवा दिए थे।  युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में झटका दिया। उन्होंने मयंक (4) को उथप्पा के हाथों कैच कराया।
यह मुकेश के आईपीएल करियर का पहला विकेट रहा। इसके बाद धोनी के शानदार थ्रो से भानुका राजपक्षे रन आउट हुए। वह पांच गेंदों पर नौ रन बना सके। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी निभाई।
लिविंगस्टोन को दो जीवनदान भी मिले। पहले अंबाती रायुडू ने थर्ड मैन पर उनका आसान कैच छोड़ा, फिर धोनी ने विकेट के पीछे लगभग लिविंगस्टोन का कैच लपक ही लिया था, पर डाइव के वक्त उनके हाथ से गेंद फिसल गई। इसके बाद लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक रहा। इस पारी में उन्होंने एक 108 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। 
ड्वेन ब्रावो ने इस साझेदारी को तोड़ा। 109 के स्कोर पर उन्होंने धवन को जडेजा के हाथों कैच कराया। धवन 24 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इस विकेट के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ाई। फिर लिविंगस्टोन भी 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा की गेंद पर रायुडू ने ही उनका कैच लपका। रायुडू ने कैच छोड़ने की गलती की भरपाई की। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। इसके बाद जितेश शर्मा और शाहरुख ने पारी संभालने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। 
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी हुई। जितेश 17 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शाहरुख खान छह रन, ओडियन स्मिथ तीन रन और राहुल चाहर 12 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा 12 रन और वैभव अरोड़ा एक रन बनाकर नाबाद रहे।
एक वक्त पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 109 रन था और 71 रन बनाने में टीम ने छह विकेट गंवाए। आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने सिर्फ 33 रन बनाए और तीन विकेट भी गंवाए। चेन्नई की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट गंवाए। वहीं, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और कभी इससे उबर ही नहीं सकी। ऋतुराज गायकवाड़ लगातार तीसरे मैच में फेल रहे और एक रन बनाकर आउट हुए। वह अब तक तीन मैचों में दो रन बना सके हैं। रॉबिन उथप्पा 13 रन, मोईन अली शून्य, अंबाती रायुडू 13 रन, कप्तान रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए।
इसके बाद शिवम दुबे ने धोनी के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 62 रन की साझेदारी निभाई। दुबे ने इस दौरान आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 30 गेंदों पर 57 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। लियाम लिविंगस्टोन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने दुबे और छठी गेंद पर ड्वेन ब्रावो का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ा। यह एक हाथ से लिया गया शानदार कैच था। ड्वेन प्रिटोरियस आठ रन, धोनी 28 गेंदों पर 23 रन और क्रिस जॉर्डन पांच रन बनाकर आउट हुए। मुकेश दो रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने तीन विकेट झटके। वहीं, वैभव अरोड़ और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट झटके।

 

रिलेटेड पोस्ट्स