क्रिकेट में आस्ट्रेलियाई पति-पत्नी बेजोड़

मिशेल स्टार्क और अलिसा हीली वर्ल्ड कप में बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
क्राइस्टचर्च।
महिला विश्व कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। कंगारू टीम ने यह मैच 71 रन से जीता। यह सातवां मौका था, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप फाइनल जीती थी। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अलिसा हीली ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। हीली ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए और फाइनल में भी ऐतिहासिक पारी खेली। इसी वजह से उन्हें यह खिताब दिया गया। उनके पति मिशेल स्टार्क भी विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं। 
अलिसा ने इस विश्व कप में नौ मैच खेले और 56.56 के औसत से 509 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 103.67 का था और उनके बल्ले से 69 चौके और एक छक्का निकला। अलिसा पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। फाइनल मैच में उन्होंने 170 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और अपनी टीम को विजेता बनाया। वो विश्व कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। पहले विकेट के लिए हीली ने रेचल के साथ 160 रन की साझेदारी की, जो विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी है। 
आईसीसी महिला विश्व कप में 509 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाली अलिसा के पति मिशेल स्टार्क भी यह खिताब जीत चुके हैं। 2015 विश्व कप में स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी और 22 विकेट चटकाए थे। उन्होंने फाइनल और सेमीफाइनल मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। ये दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए थे। 
नौ साल की उम्र में शुरू हुई प्रेम कहानी
मिशेल स्टार्क और अलिसा हीली नौ साल की उम्र में पहली बार एक दूसरे से मिले थे। दोनों ने लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट किया और लगभग 17 साल बाद शादी की थी। 2014 में इन दोनों के प्यार की मिसाल देखने को मिली थी। जब महिला और पुरुष विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम जल्दी ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, लेकिन महिला टीम फाइनल की रेस में बनी हुई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम अपने देश वापस आ गई थी, लेकिन स्टार्क अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने के लिए वहीं रुक गए थे। 
इस दौरान उन्होंने कहा था कि शायद महिला टीम ही टी-20 विश्व कप जीते और पुरुष टीम का अधूरा सपना पूरा करे। हुआ भी ऐसा ही और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम यह टूर्नामेंट जीत गई। स्टार्क की गर्लफ्रेंड अलिसा ने 21 गेंद में 30 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इसके लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी। 2022 विश्व कप के दौरान भी मिशेल स्टार्क अपनी पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे थे। अलिसा ने उन्हें निराश नहीं किया और फाइनल मैच में रिकॉर्ड पारी खेली। स्टार्क और हीली दोनों का ही खेल की दुनिया से पुराना रिश्ता है। मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रेंडन स्टार्क ऊंची कूद के खिलाड़ी हैं वहीं अलिसा हीली पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हिली की भतीजी हैं। उनके पिता ग्रेग हिली भी क्वींसलैंड के लिए क्रिकेट खेले थे। 

रिलेटेड पोस्ट्स