भारतीय हॉकी बेटियां करेंगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जूनियर महिला विश्व कप हॉकी
पोचेफस्ट्रूम।
कप्तान सलीमा टेटे सहित तीन ओलम्पिक खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। टेटे के अलावा मिडफील्डर शर्मिला देवी और स्ट्राइकर लालरेमसियामी उस सीनियर टीम में शामिल थीं, जिसने टोक्यो ओलम्पिक में चौथा स्थान हासिल किया था।
टूर्नामेंट में 16 टीमों को भाग लेना था, लेकिन रूस के हमले की वजह से यूक्रेन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। इस वजह से टूर्नामेंट 15 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिन्हें चार पूलों में बांटा गया है। पूल ए में कनाडा, नीदरलैंड्स, अमेरिका व जिम्बाब्वे हैं। यूक्रेन के हटने से पूल बी में तीन टीमें इंग्लैंड, आयरलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका रह गई हैं। पूल सी में गत विजेता अर्जेटीना, दक्षिण कोरिया, उरुग्वे और आस्ट्रिया टीम शामिल हैं। भारतीय टीम पूल डी में वेल्स, जर्मनी और मलेशिया के साथ है।
भारतीय टीम पूल-डी में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार यानी आज वेल्स के खिलाफ करेगी और रविवार को उसे जर्मनी से भिड़ना है। टीम को पांच अप्रैल को मलेशिया का सामना करना है। चार साल में एक बार होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन दिसम्बर में होना था लेकिन दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन के खतरे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जूनियर महिला विश्व कप में भारत ने चार बार भाग लिया है जहां उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में कांस्य पदक रहा है। टीम टूर्नामेंट के पिछले सत्र में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स