रसेल के तूफान में उड़ीं पंजाब की जीत की उम्मीदें

उमेश यादव के दम पर कोलकाता ने पंजाब को सस्ते में समेटा
मुम्बई।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कोलकाता ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए वहीं उमेश यादव ने चार विकेट झटके। 
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। सिर्फ 18.2 ओवर में पूरी सिमट गई और कुल 137 रन बना पाई। कोलकाता ने 14.3 ओवर में इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की टीम 51 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद इन दोनों ने शानदार साझेदारी की। रसेल ने बड़े छक्के लगाए और बिलिंग्स ने बखूबी उनका साथ निभाते हुए 24 रन की बेहतरीन पारी खेली। रसेल ने अपनी पारी में आठ छक्के और दो चौके लगाए, जबकि बिलिंग्स ने एक चौका और एक छ्क्का लगाया। 
पंजाब के लिए राहुल चाहर ने इस मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। उनके अलावा ओडियन स्मिथ और कगिसो रबाडा को एक-एक विकेट मिला। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और लिविंग्सटन कोई सफलता नहीं हासिल कर सके। इस सीजन में कोलकाता के ओपनिंग बल्लेबाज लगातार फ्लॉप रहे हैं। पहले मैच को छोड़कर बाकी दोनों मैच में ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। इस मैच में भी रहाणे 12 और वेंकटेश तीन रन बनाकर आउट हुए वहीं नीतीश राणा भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कप्तान अय्यर ने 15 गेंद में 26 रन जरूर बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। 
उमेश यादव ने इस मैच में फिर कोलकाता की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। इसके बाद बीच के ओवरों में भी उन्होंने लगातार विकेट निकाले और अपने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार ओर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा टिम साउदी ने दो विकेट लिए। शिवम मावी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया। 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कप्तान पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और नौ गेंद में 31 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। राजपक्षे की पारी के चलते पंजाब ने पावरप्ले में 62 रन बनाए। अंत में रबाडा ने तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
राजपक्षे के आउट होने के बाद पंजाब की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। शिखर धवन 16, लिविंगस्टन 19 और राज बावा 11 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अंत में कगिसो रबाडा ने 16 गेंद में 25 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, पंजाब की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.2 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स