आरसीबी ने मुझसे बात तक नहीं की

ज्यादा पैसे मांगने की बात पर युजवेंद्र चहल की सफाई
मुम्बई।
भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। चहल आईपीएल में तीसरी बार किसी टीम के सदस्य बने हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं। चहल आरसीबी की ओर से खेलकर मशहूर हुए। उन्हें फ्रेंचाइजी ने इस बार रिटेन नहीं किया। इस पर उनका दर्द आईपीएल 2022 में अपने पहले मैच से पूर्व छलका है।
आईपीएल नीलामी से पहले प्रशंसकों को उम्मीद थी युजवेंद्र चहल आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस गेंदबाज पर आरोप लगे थे कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से ज्यादा पैसे मांगे थे। अब मामले पर चहल ने अपनी राय रखी है। उन्होनें कहा कि आरसीबी फ्रेंचाइजी उनके दिल के सबसे करीब है।
चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की। यह भी नहीं पूछा कि क्या मैं रिटेन होना चाहता हूं या वे मुझे रिटेन करना चाहते हैं। उन्होंने बस तीन रिटेन खिलाड़ियों के बारे में बताया और मुझसे कहा गया कि वे नीलामी में मुझे खरीदने का प्रयास करेंगे। मैंने कभी भी पैसे के बारे में नहीं पूछा और न ही उन्होंने रिटेन करने के लिए ऑफर दिया। इसके बावजूद मैं आरसीबी फैंस के प्रति समर्पित हूं। चाहे कुछ भी हो, मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।"
चहल ने कहा, "आरसीबी के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं। मैंने टीम के साथ कई मैच खेले हैं। आरसीबी के साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं किसी दूसरी टीम के लिए खेलूंगा। लोग आज भी मुझसे सोशल मीडिया पर यह पूछते हैं कि आपने इतनी बड़ी राशि की मांग क्यों की? सच तो यह है कि माइक हेसन ने मुझे फोन किया और कहा- युजी (युजवेंद्र), हमने तीन खिलाड़ियों (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज) को रिटेन किया है।"
चहल ने आरसीबी के लिए आईपीएल में 113 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 139 विकेट लिए। उन्होंने 2013 में मुंबई के लिए एक मैच खेला था। इस सीजन में चहल ड्रेसिंग रूम में रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर और संजू सैमसन के साथ समय बिताएंगे। 
राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रसी वान डर डुसेन, डैरेल मिशेल, ओबेड मैकॉय।

रिलेटेड पोस्ट्स