आज होगी राजस्थान और हैदराबाद की टक्कर

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पुणे।
आईपीएल 2022 का पांचवां मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा और इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानि शाम सात बजे होगा। दोनों ही टीमें पहले आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं और जीत के साथ 15वें सीजन का आगाज करना चाहेंगी।
इस साल ऑक्शन में हैदराबाद और राजस्थान दोनों ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदा। हालांकि, कप्तानी में दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है। राजस्थान टीम की कमान युवा संजू सैमसन के हाथों में है, जिन्हें अभी खुद को साबित करना है। वहीं, हैदराबाद की कमान अनुभवी केन विलियम्सन के हाथों में है। विलियम्सन ने न्यूजीलैंड को पिछले साल टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं। इसमें से एसआरएच ने आठ और आरआर ने सात मैच जीते हैं। पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो हैदराबाद ने यहां तीन मैच खेले हैं और एक में जीत और दो मैचों में हार मिली है। वहीं, राजस्थान ने महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की और तीन में टीम को हार मिली है। 
मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने कई बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे हैं और बहुत ही बेहतरीन टीम तैयार की है। यशस्वी जायसवाल से लेकर जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी टीम के टॉप ऑर्डर का हिस्सा हैं। वहीं शिमरोन हेटमायर और नीशम अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।
टीम के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी का जिम्मेदारी संभालेंगे। ये सभी खिलाड़ी टीम को बेहद मजबूत बनाते हैं। हालांकि, राजस्थान में अच्छे ऑलराउंडर और फिनिशर की कमी है। जिमी निशम के अलावा राजस्थान के पास कोई अच्छा ऑलराउंडर नहीं है। 
हैदराबाद के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स मौजूद
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम में काफी विविधता है। टीम में मौजूद कई बल्लेबाज किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी और साथ ही पार्ट टाइम बॉलिंग भी कर सकते हैं। वैसे ही टीम में मौजूद गेंदबाज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। मध्यक्रम में कप्तान विलियम्सन के अलावा निकोलस पूरन और अब्दुल समद खेलते दिखेंगे। गेंदबाजी में टीम के पास बेहतर विकल्प हैं। 
टीम के पास वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। इसके अलावा कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, मार्को येन्सन, शॉन एबट, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी के रूप में टीम के पास कई तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में हर बार की तरह टीम की गेंदबाजी मजबूत पक्ष है।
केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरेंगे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और फिर पूरन को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। पूरन और एडेन मार्करम की बैटिंग पोजिशन तय करना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा टीम के पास कोई क्वालिटी स्पिनर नहीं है। सुंदर के अलावा श्रेयस गोपाल और अभिषेक शर्मा ही स्पिनर के तौर पर मौजूद हैं। टीम को प्लेइंग-11 के लिए एकबार फिर मशक्कत करनी पड़ सकती है।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

रिलेटेड पोस्ट्स