वेस्टइंडीज का बॉथम-रिचर्ड्स ट्रॉफी पर कब्जा

आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
नई दिल्ली।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली। क्रेग ब्रेथवेट की अगुआई में मेजबान वेस्टइंडीज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज की टीम ने जीत के साथ ही तीन मैचों की बॉथम-रिचर्ड ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 28 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया था जिसे उसे सिर्फ 29 गेंदों में ही हासिल कर लिया। 
ग्रेनाडा के राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। उसका यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। कैरेबियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 23 के स्कोर पर पहला झटका दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने देखते-देखते 90 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए। एक समय ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम 100 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगी लेकिन साकिब महमूद (49) और जैक लीच (41*) ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 90 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और स्कोर को 204 तक पहुंचाया। 
वेस्टइंडीज ने भी पहली बार खराब शुरुआत की और उसने भी 95 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए। लेकिन जोशुआ डा सिल्वा (100*) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अहम साझेदारियां की। उन्होंने नौवें विकेट के लिए केमार रोच के साथ 68 और आखिरी विकेट के लिए जेडन सील्स के साथ 52 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 297 रन तक पहुंचाया। इस हिसाब से मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 93 रनों की बढ़त मिली।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी बेहद शर्मनाक रही। जो रुट की अगुआई वाली इंग्लिश टीम के शीर्ष क्रम ने एक बार फिर से खराब प्रदर्शन किया। काइल मायर्स की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक-एक कर के ताश की पत्तों की तरह ढह गए। पूरी टीम जैसे-तैसे सिर्फ 120 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जैक लीस ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मायर्स ने पांच विकेट झटके। वेस्टइंडीज ने महज 28 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। उसकी तरफ से कप्तान ब्रेथवेट 21 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स