किदांबी श्रीकांत ने किया उलटफेर

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे
नई दिल्ली।
भारत के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने स्विस बैडमिंटन ओपन 2022 में बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत ने शुक्रवार को पुरूष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क के दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन को कड़े मुकाबले में हराया। 
श्रीकांत और एंटोनसेन के बीच 79 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए तीन गेम के मुकाबले में पहला सेट भारतीय खिलाड़ी ने 21-19 से जीता। दूसरे सेट में शूरूआती बढ़त के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि आखिरी सेट में श्रीकांत ने 19-20 से पिछड़ने के बावजूद हार नहीं मानी और लगातार दो अंक लेकर निर्णायक गेम में 22-20 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंच गए। सातवें वरीय किदांबी अब सेमीफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।  
इससे पहले महिलाओं की एकल स्पर्धा में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की पांचवीं वरीयता प्राप्त मिशेले लि को 36 मिनट में 21-10, 21-19 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का सामना अब थाईलैंड की सुपानिदा केतेथोंग से होगा। पुरुषों के एकल में एचएस प्रणय ने क्वॉर्टरफाइनल में जीत दर्ज की। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को 21-16, 21-16 से मात दी। प्रणय का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग से होगा जिन्होंने भारत के समीर वर्मा को 21-17, 21-14 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स