पैरा एथलीट धर्मबीर ने दुबई में जमाई धाक

पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना लक्ष्य
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
जिला सोनीपत के गांव भदाना के रहने वाले पैरा एथलीट धर्मबीर नैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुबई में चल रही 13वीं फैजा अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीत लिये। दिलचस्प बात यह है कि दोनों मेडल 12 साल पहले उनके कोच अमित सरोहा द्वारा बनाए एशियन रिकॉर्ड को तोड़कर जीते हैं।
धर्मबीर ने सोमवार को क्लब थ्रो और बुधवार देर रात को डिस्कस थ्रो में नये एशियन रिकॉर्ड बनाकर नाम रोशन कर दिया। धर्मबीर नैन दुबई में 17 से 25 मार्च तक चल रही अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। सोमवार को धर्मबीर ने क्लब थ्रो में 30.25 मीटर के पुराने एशियन थ्रो के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31.09 मीटर की दूरी तक थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल जीता वहीं बुधवार देर रात धर्मबीर ने 10.93 मीटर डिस्कस थ्रो कर फिर से सिल्वर मेडल जीत लिया। ये दोनों एशियन रिकॉर्ड 12 साल पहले पैरा एथलीट एवं उनके कोच गांव बैंय्यापुर के रहने वाले अमित सरोहा ने बनाए थे। अमित और धर्मबीर दोनों सोनीपत साई में प्रैक्टिस करते हैं। 
धर्मबीर ने दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत में बताया कि टोक्यो पैरालम्पिक के बाद इस साल की उनकी यह पहली प्रतियोगिता है। उनका लक्ष्य पैरा एशियन गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाना है। तीन बार पैरा ओलम्पिक में भाग ले चुके अमित सरोहा ने धर्मबीर की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि जब कोई अपना ही रिकॉर्ड तोड़े तो इसमें अधिक खुशी मिलती है।

रिलेटेड पोस्ट्स