सेमीफाइनल में हारे शरत कमल

पुरुषों के एकल में भारतीय चुनौती समाप्त
नई दिल्ली।
भारत के अनुभवी अचंत शरत कमल को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज शरत को बुधवार को चीन के युआन लिसेन के हाथों शिकस्त मिली। 
शरत की हार के साथ ही पुरुष एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सेमीफाइनल में शरत को 264वीं रैंक वाले युआन लिसेन से कड़ी टक्कर मिली और दोनों के बीच सात गेम का मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में चीनी खिलाड़ी ने 11-5, 8-11, 11-6, 7-11, 5-11, 12-10, 11-9 बाजी मार ली।
शरत ने इससे पहले बुधवार को क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया के टोमिस्लाव पुकार को 11-8, 11-7, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मिश्रित युगल स्पर्धा में साथियान और मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है। दोनों ने मिलकर हांगकांग के वोंग चुन तिंग और दू होइ केन की जोड़ी को 3-2 से हराया था। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइपै के चेंग आई चिंग और लिन युन जू से होगा। महिला एकल में मनिका मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में ही चीन की फान सिकि से 7-11, 5-11, 6-11 से हारकर बाहर हो गई।

रिलेटेड पोस्ट्स