हर माह 33.53 करोड़ की कमाई करते हैं स्टॉर फुटबॉलर नेमार

नेमार की वार्षिक कमाई में हुई वृद्धि 
पेरिस।
फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन की खिलाड़ियों की कमाई को लेकर फ्रेंच पत्रिका ली एक्वीपी ने रिपोर्ट जारी की है। इसमें पत्रिका ने देश के शीर्ष स्तर पर वेतन का अनुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के स्टॉर खिलाड़ी नेमार हर महीने 4 मिलियन यूरो ( 33.53 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं। 
पत्रिका की ओर से जारी रिपोर्ट में उन्हें पहले स्थान पर रखा गया है वहीं, दूसरे स्थान पर लियोनल मेसी है, जिनका मासिक वेतन 3.375 मिलियन यूरो (प्रति माह 28.3 करोड़ रुपये) है। जब पिछले साल बार्सिलोना से उनका अनुबंध खत्म हुआ था, तब पीएसजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। वहीं एम्बाप्पे प्रति माह 2.2 मिलियन यूरो (प्रति माह 18.44 करोड़ रुपये) कमाते हैं। इनके अलावा क्लब के कप्तान मार्क्विनहोस और मार्को वेराट्टी संयुक्त रूप से कमाई करने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का मासिक वेतन 1.2 मिलियन यूरो (प्रति माह 10.06 करोड़ रुपये) है।
रिपोर्ट के मुताबिक नेमार की सालाना कमाई 30 मिलियन यूरो (252 करोड़ रुपये) है। जब 2017 में नेमार ने क्लब को साइन किया था, तब उन्हें सालाना 222 करोड़ रुपये मिलते थे। दूसरे स्थान पर लियोनल मेसी को रखा गया है, उन्हें क्लब की ओर से सालाना 25 मिलियन यूरो (209 करोड़ रुपये) मिलता है। 2018 में क्लब को साइन करने वाले एम्बाप्पे की सालाना कमाई 20.7 मिलियन यूरो (173 करोड़) है। इस रिपोर्ट के आधार पर लीग 1 पीएसजी एक ऐसा क्लब है जो पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में से एक है। इसमें शीर्ष 14 स्थानों पर पीएसजी के अनुबंधित खिलाड़ियों का कब्जा है।

रिलेटेड पोस्ट्स