लक्ष्य और उनके पिता के गले लग गए एक्सेलसन

भारतीय शटलर की तारीफों के बांधे पुल
पिछले कुछ सालों से दोस्त हैं विक्टर और लक्ष्य
लंदन।
बैडमिंटन कोर्ट पर डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और लक्ष्य सेन जरूर प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन कोर्ट के बाहर विश्व नंबर एक डेनिश का लक्ष्य और उनके परिवार से गहरा लगाव है। यही कारण है कि रविवार की रात बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड के फाइनल में लक्ष्य को हराने के बाद उन्होंने प्रतिद्वंद्विता को कोर्ट पर रखते हुए लक्ष्य और उनके पिता डीके सेन को गले लगा लिया। विक्टर ने डीके सेन से उनके बेटे की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें बधाई दी।
एक्सेलसन औ्रर लक्ष्य की दोस्ती पिछले कुछ सालों से है। लक्ष्य पहले लॉकडाउन में डेनमार्क प्रैक्टिस करने गए। उसके बाद एक्सेलसन ने उन्हें दुबई में अपने साथ तैयारियां करने के लिए बुलाया। दुबई में लक्ष्य के साथ उनकी मां निर्मला सेन और भाई चिराग सेन भी गए थे। इसी दौरान एक्सेलसन और उनकी पत्नी लक्ष्य के परिवार के करीब आए। यही कारण था जब एक्सेलसन ने फाइनल में लक्ष्य को हराया तो वह अपने को उनके पिता डीके सेन से मिलने से नहीं रोक पाए।
विक्टर एक बार फिर लक्ष्य के साथ तैयारियां करने का कार्यक्रम बना रहे हैं। दोनों की इस बारे में बात हुई है। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से पहले लक्ष्य दुबई में विक्टर के साथ एक बार फिर तैयारियों को अंजाम दे सकते हैं। विक्टर इस वक्त डेनमार्क को छोड़ दुबई में रहते हैं।
जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड के फाइनल में जगह बनाने के बाद लक्ष्य सेन ने मंगलवार से शुरू हो रहे स्विस ओपन बैडमिंटन से अपना नाम वापस ले लिया है। यहां उन्हें पहले दौर में अपने साथी समीर वर्मा से खेलना था। वह मंगलवार को ही बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, जहां उनका प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में जोरदार स्वागत किया जाएगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स