क्या आईपीएल में वापस लौटेंगी मयंति लैंगर?

इस सीजन दिखाई देंगी ये पांच खूबसूरत एंकर
नई दिल्ली।
आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में चंद दिनों का समय रह गया है और इस टूर्नामेंट की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आईपीएल मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में होगा। भारत की सबसे लोकप्रिय महिला स्पोर्ट्स एंकर मयंति लैंगर आईपीएल के इस सीजन से भी दूर रह सकती हैं। 
आईपीएल 2021 में मयंति ने एंकरिंग नहीं की थी, क्योंकि वो मां बनने वाली थीं। इस सीजन भी वो आईपीएल से दूर रह सकती हैं, क्योंकि वो कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। उनकी गैरमौजूदगी में संजना गणेशन, तान्या पुरोहित और नसप्रीत कौर जैसी एंकर यह टूर्नामेंट होस्ट कर सकती हैं। यहां हम उन पांच एंकर के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल 2022 में नजर आ सकती हैं।  
मयंति लैंगर के बाद संजना गणेशन भारत की सबसे लोकप्रिय महिला स्पोर्ट्स एंकर हैं और मौजूदा समय में वो सबसे सक्रिय एंकर भी हैं। संजना फिलहाल महिला विश्व कप में एंकरिंग कर रही हैं। आईपीएल में भी संजना प्रमुख एंकर के किरदार में दिख सकती हैं। वो पहले भी आईपीएल में एंकरिंग कर चुकी हैं और अपने काम के लिए तारीफ बटोर चुकी हैं। इस आईपीएल में भी उनका रहना तय है। संजना ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से शादी की है। 
उत्तराखंड की रहने वाली तान्या पुरोहित जनसंचार की छात्रा हैं और गढ़वाल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 के जरिए उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड और कई क्रिकेट शो होस्ट करने के ऑफर मिलते रहे हैं। वो आईपीएल के एंकर की लिस्ट में भी शामिल हैं। 
नेरोली मेडोज पिछले कई सालों से कई स्पोर्ट्स शो होस्ट करती आ रही हैं। उन्होंने फुटबॉल और बास्केटबॉल शो भी होस्ट किए हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान भी एंकरिंग की थी और इस सीजन भी वो माइक के साथ मैदान में नजर आ सकती हैं। मयंति लैंगर मां बनने के बाद से एंकरिंग से नहीं कर रही हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लिया है। इस आईपीएल में भी उनके नजर आने की संभावना कम है। इसी वजह से स्टार स्पोर्ट्स के एंकर की शुरुआती लिस्ट में भी उनका नाम नहीं है। हालांकि, मयंति बेंगलुरु में श्रीलंका और भारत के बीच मैच देखने पहुंची थीं। ऐसे में मयंति आईपीएल के मैच में भी नजर आ सकती हैं और टूर्नामेंट के बाद के मैचों में एंकरिंग भी कर सकती हैं। 
नसप्रीत कौर भारतीय स्पोर्ट्स एंकर हैं, जिनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उनकी पढ़ाई भी मेलबर्न में पूरी हुई। उन्होंने कई क्रिकेट शो में एंकरिंग की है। उन्होंने आईपीएल 2020 में पारी के बीच और मैच खत्म होने के बाद एंकरिंग की थी। यहीं से उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी। यूएई में हुए आईपीएल में उन्हें उनके काम के लिए सराहा गया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स