सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले कैरिबियाई खिलाड़ी बने ब्रेथवेट

ब्रायन लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बारबाडोज।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो एक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस मामले में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज हैं। एक मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हूटन के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 847 गेंदें खेली थी।
ब्रेथवेट ने कैरिबियाई दिग्गज ब्रायन लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने इस मैच में 673 गेंद खेलीं और 21 चौकों की मदद से 216 रन बनाए। उन्होंने कुल 16 घंटे तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को हार से बचाया। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंद खेलकर नाबाद 400 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज भी यह सबसे बड़ी पारी है। 
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 507 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के तीन विकेट 101 के स्कोर पर गिर गए थे। अगर विंडीज की टीम छोटे स्कोर पर आउट होती तो इंग्लैंड फॉलोऑन देकर यह मैच जीत सकता था। ऐसे में ब्रेथवेट ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 489 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 160 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लगभग 710 मिनट तक बल्लेबाजी की। इसी वजह से कैरिबियाई टीम यह मैच बचा पाई। दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 56 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने 184 गेंद खेली और चार चौके लगाए। 
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गैरी सॉबर्स ने 1958 में एक मैच में 575 गेंदें खेली। उनका रिकॉर्ड भी ब्रेथवेट ने इस मैच में तोड़ दिया। वहीं लारा 2001 में 569 और 1994 में 537 गेंद खेल चुके थे। इस पारी में ब्रेथवेट ने ये सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने भारत के चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 525 गेंद खेली थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स