करीम बेंजेमा का सुनहरा सफर जारी

दागे दो गोल, रियाल मैड्रिड की लगातार चौथी जीत 
नई दिल्ली।
स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के एक अहम मुकाबले में रियल मैड्रिड ने मैलोर्का को 3-0 से हराकर अंक तालिका में अपनी बढ़त कायम रखी। मैच में करीम बेंजेमा ने दो और विनिसियय जूनियर ने एक गोल मैड्रिड को दूसरे स्थान पर चल रही सेविला से 10 अंकों से आगे कर दिया। इससे पहले पीएसजी के खिलाफ मुकाबले में करीब बेंजेमा ने हैट्रिक की थी और टीम को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिलाया था।
सभी टूर्नामेंटों में मिलाकर पिछले पांच मैचों में बेंजेमा आठ गोल कर चुके हैं। स्पेनिश लीग में उनके 22 गोल हो चुके हैं। टीम ने ला लीगा में लगातार चौथा मैच जीता है। विनिसियस जूनियर ने 55वें मिनट में टीम का खाता खोला। उसके बाद करीम ने 77वें मिनट में पेनॉल्टी भुनाई और 82वें मिनट में मार्सेलो के क्रास पर हेडर से अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल किया। 
मैच के अंत में बेंजेमा की फिटनेस को लेकर टीम की चिंता बढ़ी होंगी क्योंकि वह मैच समाप्ति से कुछ मिनट पहले संभवत: बाएं पांव में चोट के कारण मैदान से बाहर गए थे। फारवर्ड रोडरिगो और लेफ्ट बैक फर्लेंड मेंडी पहले ही चोटिल चल रहे हैं। मैड्रिड के कोच कार्लो एनसेलोटी का कहना है कि अभी बेंजेमा की चोट की गंभीरता के बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैड्रिड की टीम के 28 मैचों में 66 अंक हो गए हैं। बार्सिलोना की टीम 27 मैचों में 51 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 20 मार्च को रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। मैलोर्का को लगातार पांचवीं हार मिली हैजो 2012 के बाद लीग में उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। वह अंक तालिका में 16वें स्थान पर। मैड्रिड के खिलाफ उसका खराब प्रदर्शन जारी है। उसने लीग में इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपने 12 में से दस मैच गंवाए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स