भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम ने जीता एशियाई खिताब

थाईलैंड को 41-18 के अंतर से हराया
पहली बार बेटियों ने मनाया जश्न
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत की महिला हैंडबॉल टीम ने कजाखस्तान के अल्माटी में सोमवार को इतिहास रच दिया जब टीम एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। इसके साथ ही टीम ने इस साल होने वाली जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी पहली बार क्वालीफाई कर लिया। जूनियर विश्व चैम्पियनशिप स्लोवानिया में 22 जून से तीन जुलाई तक होगी। भारतीय टीम में कप्तान प्रियंका ठाकुर सहित पांच खिलाड़ी हिमाचल से हैं। 
भारत ने पांच टीमों के टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 41-18 के बड़े अंतर से पराजित किया। टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर रही जिसमें तीन जीत और एक हार शामिल है। भारत ने थाईलैंड से पहले उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान को भी हराया जबकि ईरान के खिलाफ उसे हार मिली थी। भारतीय हैंडबाल संघ के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने कहा कि भारतीय टीम का दिल्ली पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जाएगा। 
कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडेय ने भी टीम को ऐतिहासिक कामयाबी पर बधाई दी है। पांडेय ने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर इससे पहले जूनियर या सीनियर किसी स्तर पर स्वर्ण पदक नहीं जीता था। हमने दक्षिण एशियाई स्तर पर जरूर यह कामयाबी हासिल की थी। इससे पहले तो फाइनल में भी नहीं पहुंचे थे। एशियाई स्तर पर यह पहला स्वर्ण पदक है।

रिलेटेड पोस्ट्स