श्रेयस अय्यर बने फरवरी के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी खिलाड़ी

दुबई। भारत के तेजी से उभरते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सोमवार को फरवरी महीने के लिये आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया जबकि न्यूजीलैंड की आलराउंडर अमेलिया केर ने महिलाओं में यह सम्मान हासिल किया। 
दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मैच विजयी 80 रन की पारी खेली थी और फिर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के अंतिम मैच में 16 गेंद में तेजी से 25 रन बनाये थे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में उनका प्रदर्शन इससे भी बेहतर रहा जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 204 रन जोड़े और वह तीन पारियों में एक बार भी आउट नहीं हुए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174.36 रहा। उन्होंने तीन मैचों में नाबाद 57 (28 गेंद), नाबाद 74 (44 गेंद) और नाबाद 73 (45 गेंद) रन बनाये। इससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। 
इस खिलाड़ी की यह फॉर्म इस महीने भी जारी रही। उन्होंने बेंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में 92 रन और 67 रन की की शानदार पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड की आल राउंडर केर को महिलाओं में महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिन्होंने भारत के खिलाफ सफेद गेंद की घरेलू सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। केर ने भारतीय कप्तान मिताली राज और आल राउंडर दीप्ति शर्मा को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स