ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

28 गेंद में टेस्ट क्रिकेट जड़ा पचासा
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को यहां महान क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये। पंत ने सिर्फ 28 गेंद में टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उन्हें सात चौके और दो छक्के जड़े। भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने 1982 में कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। 
पंत ने टेस्ट में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने आस्ट्रेलिया के इयान स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (दोनों ने 34 गेंद में अर्धशतक जमाया था) को पीछे छोड़ा। शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 31 गेंद में अर्धशतक बनाया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 50 रन बनाये थे। 
अय्यर और पंत चमके, भारत का पलड़ा भारी
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों से भारत ने दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका को 447 रन का लक्ष्य देने के बाद दूसरी पारी में 28 रन पर मेजबान टीम का एक विकेट चटकाकर अपना पलड़ा भारी रखा। अय्यर ने 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेलकर मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की। 
कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली। श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 78 रन देकर चार जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने 87 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में लाहिरू तिरिमाने (00) का विकेट गंवा दिया है। श्रीलंका की टीम को जीत के लिए अब भी 419 रन की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स