महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत

वेलिंगटन। एलिस पैरी, ताहिला मैकग्रा और एशले गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को 141 रन से रौंदकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 
पैरी (86 गेंद में 68 रन) और मैकग्रा (56 गेंद में 57 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। इसके बाद गार्डनर ने 18 गेंद में 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिससे आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 8 विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का बचाव करने उतरी आस्ट्रेलिया ने एकजुट गेंदबाजी प्रयास से न्यूजीलैंड को 30.2 ओवर में 128 रन के भीतर समेट दिया। डार्सी ब्राउन (22 रन देकर तीन विकेट) ने आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। 
अमांडा जेड वेलिंगटन (34 रन देकर दो विकेट), गार्डनर (15 रन देकर दो विकेट), पैरी (18 रन देकर एक विकेट), मैकग्रा (17 रन देकर एक विकेट) और मेगान शट (22 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजी में दूसरे छोर पर अच्छा साथ निभाया। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया के 6 अंक हो गये हैं और 8 टीमों की तालिका में उसने भारत को शीर्ष से हटा दिया है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स