टेनिस खेलते दिखे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले की तैयारी
कराची।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से कराची में खेला जाएगा। दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेंगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। पहले मैच में पिच बहुत ही सपाट थी और स्पिन या तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ नहीं था। इसी वजह से यह मैच पांच दिन के अंदर नहीं खत्म हो पाया। 
इस पिच के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई थी और इसे औसत से नीचले दर्जे की पिच बताया था। अब दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी टेनिस खेलते नजर आए। कंगारू टीम लगभग 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे में है। ऐसे में सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान की धरती में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। पहले टेस्ट में गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी और बल्लेबाजी बेहद आसान थी। इसी वजह से वॉर्नर और स्मिथ ने भी अच्छी पारियां खेली थी। दूसरे टेस्ट से पहले ये दोनों बल्लेबाज बहुत ही हल्के मूड में नजर आए और अभ्यास करने की बजाय टेनिस खेलने का फैसला किया। आमतौर पर स्मिथ ड्रेसिंग रूम में भी अभ्यास करने का मौका नहीं छोड़ते, लेकिन टेस्ट मैच से पहले उनका टेनिस खेलना चौकाने वाला फैसला था। 
स्मिथ और वॉर्नर के साथ मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा भी टेनिस का मजा लेते देखे गए। इस दौरे में ख्वाजा और वार्नर की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत कर रही है और यही जोड़ी टेनिस कोर्ट पर भी दिखी। वहीं उनके सामने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की चुनौती थी। ये जोड़ी आमतौर पर विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश करती है, लेकिन टेनिस कोर्ट में ये दोनों वार्नर और ख्वाजा के लिए चुनौती बने हुए थे। 
पहले टेस्ट में लय में दिखे थे सभी बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज लय में दिखे थे। पहली पारी में पाकिस्तान ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ी किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 400 से ज्यादा का स्कोर बना लिया था, लेकिन मजेदार बात यह थी कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था। ख्वाजा शतक के बेहद करीब पहुंच कर आउट हुए थे। वार्नर, स्मिथ, ख्वाजा और लाबुशेन दूसरे मैच में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बड़े शतक बनाना चाहेंगे ताकि पाकिस्तान की धरती पर जीत हासिल की जा सके। 

रिलेटेड पोस्ट्स