मोहाली में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई

रविचंद्रन अश्विन ने लिए दो विकेट
खेलपथ संवाद
मोहाली।
भारत के पहाड़ से स्कोर के सामने श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 108 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पगबाधा कर पवेलियन भेजा।
इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। नंबर 7 पर खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा टॉप स्कोरर रहे। आर. अश्विन ने भी 61 रन की बढ़िया पारी खेली। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में श्रीलंका ने तीसरे सेशन में 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। पाथुम निसांका और चरिथ असालंका क्रीज पर मौजूद हैं। बुमराह ने 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर निशांका को बोल्ड कर दिया। लेकिन, यह नो बॉल थी और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। इसके बाद बुमराह ने मैथ्यूज को बोल्ड किया। 39वें ओवर में अश्विन ने और धनंजय डिसिल्वा (1) के रूप में अपना दूसरा और टीम का चौथा विकेट लिया।
भारत का 574/8 के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने 48 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने थिरिमाने (17) को पगबाधा आउट कर तोड़ा। अश्विन को ये विकेट कैरम बॉल पर मिला। हालांकि थिरिमाने ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए डीआरएस लिया, लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया। रिप्ले में नजर आया कि गेंद स्टम्प की लाइन पर थी और सीधा पैड पर लगी थी। भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने (28) को पगबाधा आउट कर दिलाई।
रवींद्र जडेजा ने कमाल की बैटिंग करते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। उन्होंने छक्का लगाकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रन का आंकड़ा पूरा किया था। जडेजा के टेस्ट करियर का ये दूसरा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए। जडेजा ने शतक का जश्न अपने ही स्टाइल में तलवार चलाकर बनाया। उनकी देखा-देखी बाउंड्री लाइन के बाहर मोहम्मद सिराज भी तलवार चलाते नजर आए। जडेजा ने 29 पारियों के बाद टेस्ट में शतक लगाया। जडेजा (175)* के टेस्ट करियर का सबसे बढ़िया स्कोर है। शमी और जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े। टीम इंडिया ने पहली पारी में 574/8 रन बनाए। मोहाली में टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने 2015 के बाद 16वीं बार एक पारी में 500+ का स्कोर बनाया। 2018 की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में यह भारत का चौथा सर्वाधिक स्कोर है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स